ऑनलाइन क्लास में स्टूडेंट की बदतमीजी करने के कई वीडियो वायरल हुए हैं. कभी कोई स्टूडेंट शिक्षक के मेकअप की तारीफ करता है, तो कभी कोई स्टूडेंट ऑनलाइन क्लास के दौरान सोते हुए भी दिख जाता है. कई बार ऐसे वीडियो को हल्के-फुल्के अंदाज में लिया जाता है. लेकिन एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें लोगों के तेजी से रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.
सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो में ऑनलाइन क्लास के दौरान हुए एक अजीब घटना सामने आई. इस वीडियो में एक स्टूडेंट को टीचर से शादी का प्रस्ताव देते हुए सुना जा सकता है.
देखें वीडियो
ये वीडियो को इंस्टाग्राम पेज @tv1indialive पर पोस्ट किया गया है. क्लिप में एक टीचर स्टूडेंट से उनके सवाल को जारी रखने के लिए कहती हैं. स्टूडेंट पहले पूछता है-क्या आप शादीशुदा हैं? टीचर के शांतिपूर्ण उत्तर 'नहीं' देने पर, स्टूडेंट कहता है की फिर, मैं आपसे प्यार करता हूं, मैम.
टीचर जवाब देती हैं - डियर मैं आप सभी को प्यार करती हूं. स्टूडेंट अपनी टीचर को बीच में ही रोकते हुए पूछता है-क्या आप मुझसे शादी करेंगी? इस वीडियो को अबतक 1.4 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लोगों के रिएक्शन भी आ रहे हैं.
क्या आया सोशल मीडिया पर रिएक्शन
वीडियो नें रिएक्ट करते हुए कहा कि स्टूडेंट का ये बिहैवियर बिल्कुल भी मजाक ढंग से नहीं लिया जा सकता है.वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि टीचर स्टूडेंट के सम्मान के साथ पेश आती है. वहीं एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि स्टूडेंट की उमर कम है. ये एक नासमझी है. स्टूडेंट जब मेच्योर हो जाएगा तब उसे अपनी गलती का अहसास हो जाएगा. वहीं कुछ लोगों ने सलाह दी की टीचर को इस मामले में स्टूडेंट्स के पैरेंट को भी इन्वॉल्व करना चाहिए.