scorecardresearch
 

नाटक के दौरान गिरकर 'यीशु के शिष्‍य' की मौत, लोगों को लगा ड्रामा!

मामला नाइजीरिया का है, जहां एक स्‍टूडेंट नाटक के दौरान मर गया. हालांकि, लोग यही समझते रहे कि ये नाटक का हिस्‍सा है. आखिर स्‍टूडेंट की मौत कैसे हुई, ये बात सामने नहीं आ पाई है.

Advertisement
X
नाइजीरिया में 25 साल के सुले एम्‍ब्रोस नाम के स्‍टूडेंट की मौत हो गई (Facebook)
नाइजीरिया में 25 साल के सुले एम्‍ब्रोस नाम के स्‍टूडेंट की मौत हो गई (Facebook)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नाइजीरिया का है मामला
  • स्‍टूडेंट की मौत की वजह नहीं आ पाई सामने

एक यूनिवर्सिटी स्‍टूडेंट प्रभु ईसा मसीह (प्रभु यीशु) को सूली पर चढ़ाये जाने वाले सीन में एक्टिंग कर रहे थे इसी दौरान वह अचानक गिर गए और उनकी मौत हो गई. इस दौरान वहां मौजूद लोग समझ रहे थे कि ये नाटक का ही हिस्‍सा है. किसी को विश्‍वास ही नहीं हुआ कि ऐसी घटना हो सकती है. 

डेलीमेल के मुताबिक, मरने वाले स्‍टूडेंट की पहचान 25 साल के सुले एम्‍ब्रोस के तौर पर हुई. वह नाइजीरिया में मौजूद Clariantian University में फिलॉसफी के स्‍टूडेंट थे. 

सुले साइमन पीटर का किरदार निभा रहे थे, जो प्रभु ईसामसीह के सबसे खास शिष्‍य थे. वह एक सफेद रंग का चोगा पहने हुए थे, तभी वह अचानक गिर गए और खून बहना शुरू हो गया. लेकिन लोगों को लगा कि कि ये नाटक का हिस्‍सा है. ऐसे में‍ किसी को भी इस अनहोनी की आशंका नहीं हुई.  

मौके पर मौजूद प्रत्‍यक्षदर्शी माइकल इलुवा ने बताया, 'शुरुआत में लगा कि ये मजाक है और नाटक का ही हिस्‍सा है. लेकिन जब वह (सुले एम्‍ब्रोस) नहीं उठ सके तो लगा कि यह चिंताजनक मामला है, इसके बाद उन्‍हें हॉस्पिटल ले जाया गया.' 

इसके बाद भी जब उनकी स्थिति नहीं सुधरी तो फिर उन्‍हें पास के ही फेडरल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. 

Advertisement

हालांकि एम्‍ब्रोस की मौत कैसे हुई, इसका कारण अब तक पता नहीं चल सका है. ये मामला नाइजीरिया के नेकेडे (Nekede) के Clariantian University का है. यूनिवर्सिटी ने स्‍टूडेंट की मौत पर शोक संदेश जारी किया है. 

 

Advertisement
Advertisement