scorecardresearch
 

'काटी रात मैंने खेतों में तू आई नहीं'... 'स्त्री 2' देखकर थिएटर में झूमकर नाचे फैंस, VIDEO

हाल में जब गाजियाबाद की एक डांस अकेडमी के कुछ बच्चे फिल्म 'स्त्री 2' देखने थिएटर में पहुंचे तो मानो पूरी तैयारी से आए थे. फिल्म में जैसे ही   गाना- 'काटी रात मैंने खेतों में ...' चालू हुआ तो इस ग्रुप के दो लड़के और एक लड़की परदे के पास आकर जबरदस्त डांस करने लगे.

Advertisement
X
फोटो- instagram@lifetimedanceacademy
फोटो- instagram@lifetimedanceacademy

बीते दिनों रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म 'स्त्री 2' इन दिनों थिएटरों में छाई हुई है और ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म में भोजपूरी सिंगर पवन सिंह का गाना- 'काटी रात मैंने खेतों में ...' भी खूब चर्चित है. हाल में जब गाजियाबाद की एक डांस अकेडमी के कुछ बच्चे ये फिल्म देखने थिएटर में पहुंचे तो मानो पूरी तैयारी से आए थे.

फिल्म में जैसे ही   गाना- 'काटी रात मैंने खेतों में ...' चालू हुआ तो इस ग्रुप के दो लड़के और एक लड़की परदे के पास आकर जबरदस्त डांस करने लगे. उनकी तैयारी ऐसी थी कि उन्हें गाने में दिखाया गया एक - एक स्टेप अच्छे से याद था. परदे पर एक्टर्स के डांस के आगे ये लोग सेम स्टेप करते दिखे. इसमें भी कोई शक नहीं कि तीनों ने खूब शानदार डांस किया.

अकेडमी ने खुद अपने इंस्टाग्राम पेज पर इसका वीडियो शेयर किया है. साथ ही उन्होंने डांस कर रहे छात्र हेमंत शर्मा, सानिया चौहान और उनके एक और दोस्त को टैग किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है- जब आपको हुक स्टेप आता हो तो आप थिएटर रॉक कर देते हैं.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार ये वीडियो गाजियाबाद के वैशाली के थिएटर का है. वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो लोगों ने इसे खूब पसंद किया और इसपर ढेरों कमेंट करने लगे. कई लोगों ने कहा-' थिएटर में आज लोग जल्दी डांस नहीं करते, पुराना समय याद दिला दिया.' एक अन्य ने कहा- 'कमाल कर दिया, आप लोग तो पूरी तैयारी से आए हैं'. एक यूजर ने कहा-' ये होते हैं असली फैंस.'

Advertisement

बता दें कि राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' 15 अगस्त को रिलीज हुई थी और यह भारत में अब तक 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. अमर कौशिक के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक्टर पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना भी हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement