scorecardresearch
 

स्टार्टअप के फाउंडर ने चार IIT ग्रेजुएट कैंडिडेट्स को किया रिजेक्ट, बताई ये वजह

IIM से पढ़े एक स्टार्टअप के फाउंडर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्टकर बताया कि उसने अपनी कंपनी के लिए आईआईटियन को रिजेक्ट कर दिया.

Advertisement
X
स्टार्टअप के फाउंडर ने किया चार IIT ग्रेजुएट्स को रिजेक्ट (फोटो - Instagram/@unicornin2026)
स्टार्टअप के फाउंडर ने किया चार IIT ग्रेजुएट्स को रिजेक्ट (फोटो - Instagram/@unicornin2026)

आईआईएम से पढ़े देव तनेजा नाम के युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके बताया कि उसने अपने स्टार्टअप के लिए 4 आईआईटी ग्रेजुएट्स का इंटरव्यू लिया और उन्हें रिजेक्ट कर दिया. रिजेक्ट करने के पीछे जो वजह बताई वो काफी अजीब थी. 

स्टार्टअप चलाने वाले देव तनेजा ने बताया कि जिन चार लोगों को उन्होंने अपनी कंपनी के लिए रिजेक्ट किया वे आईआईटी से स्नातक थे और उन्हें उनकी वाइब्स पसंद नहीं आई.  वीडियो में देव तनेजा ने बताया कि उन्होंने उम्मीदवारों को इसलिए खारिज कर दिया क्योंकि उनकी वाइब उनसे मेल नहीं खाती थी.

'वाइब मेल नहीं खाती थी, इसलिए रिजेक्ट किया'
वीडियो में तनेजा कहते हैं वे निश्चित रूप से बुद्धिमान थे और मैं उनकी मेहनत का पूरा सम्मान करता हूं, लेकिन कुछ ऐसा था जो ठीक नहीं था. इसके बाद वह स्टार्टअप के बारे में और बात करते हैं और बताते हैं कि उम्मीदवार में उन्हें क्या चाहिए. लिंक्डइन के अनुसार , तनेजा ने आईआईएम बैंगलोर से स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट पर ऑनलाइन कोर्स किया है.

सोशल मीडिया पर क्या प्रतिक्रिया रही?
वीडियो पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आई हैं.  कुछ लोगों ने स्टार्टअप के संस्थापक पर संस्थान के नाम का इस्तेमाल करने के लिए निशाना साधा और दावा किया कि उन्होंने ऐसा केवल व्यूज पाने के लिए किया. एक यूजर ने लिखा - आपने आईआईटीयंश को अस्वीकार इसलिए कर दिया, क्योंकि आप उन्हें वहन नहीं कर सकते थे. वहीं दूसरे ने पूछा कि ऐसा लगता है कि आपके मन में आईआईटीयन के प्रति पूर्वाग्रह है? तनेजा ने जवाब दिया कि नहीं नहीं मुझे आईआईटीयन बहुत पसंद हैं, बस ये चार लोग मेरे मूड से मेल नहीं खाते थे. 

Advertisement

तीसरे ने लिखा कि सच है, सभी आईआईटीयन स्टार्टअप प्रोफाइल के लिए उपयुक्त नहीं होते हैं. वहीं एक अन्य ने कहा कि आप कह सकते थे कि आपने उन्हें इसलिए रिजेक्ट कर दिया क्योंकि वे आपके वाइब से मेल नहीं खाते थे, लेकिन आपने व्यूज पाने के लिए 'आईआईटीयन' का इस्तेमाल किया. वरना, कौन आपके रील को देखता?

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement