आपने लोगों के ऊंचाई से गिरने के तमाम मामले सुने होंगे. कोई पहाड़ी पर चढ़ाई करते वक्त गिर जाता है, तो कोई स्टंट करते वक्त. या फिर कोई बिल्डिंग पर चढ़ते वक्त गिरता है, तो कोई लापरवाही या जानबूझकर ऐसा करता है. लेकिन ये मामला इन सबसे हटकर है. ऐसा इसलिए क्योंकि एक शख्स 'स्वर्ग तक जाने वाली' सीढ़ियां चढ़ रहा था, तभी 300 फीट की ऊंचाई से अचानक नीचे गिर गया. इससे उसकी मौत हो गई. वो ब्रिटेन का रहने वाला था.
अब आप यहां सोच रहे होंगे कि ये स्वर्ग की सीढ़ियां आखिर कहां हैं? तो आपके इस सवाल का जवाब ये है कि इन सीढ़ियां का नाम 'stairway to heaven' है. यानी स्वर्ग तक जाने वाली सीढ़ियां. ये ऑस्ट्रिया की पहाड़ियों पर बनाई गई हैं.
यहां बेहद संकरी सीढ़िया लगाई गई हैं. ये जगह पर्यटकों के बीच खासा मशहूर है. वहीं इस घटना की बात करें, तो यह 12 सितंबर को हुई थी. इसमें 42 साल के एक शख्स की मौत हो गए. वो अकेला ही इन सीढ़ियों पर चढ़ रहा था. उसका पैर फिसल गया और वो नीचे घाटी में जाकर गिरा.
हादसे के बाद उसे बचाने के लिए वहां पुलिस अधिकारी और कुछ रेस्क्यू हेलीकॉप्टर भी पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. कुछ देर बाद बचावकर्ताओं को उसका शव मिल गया. अधिकारियों ने घटना में किसी के शामिल होने की बात को नकार दिया है.
साथ ही कहा है कि मृतक सीढ़िंया चढ़ते वक्त अकेला था. उसकी पहचान का खुलासा नहीं किया गया है. ये शख्स 130 फीट ऊपर तक चढ़ गया था. पर्यटकों के लिए ऐसा कहा गया है कि वही लोग सीढ़ियां चढ़ सकते हैं, जिन्हें चढ़ाई करने का अनुभव हो. इस दौरान मौसम भी सही होना चाहिए और तेज हवा भी न चल रही हो.
स्वर्ग की सीढ़ियां लोगों के बीच खासा फेमस हैं. सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने इस पर चढ़ते हुए अपने वीडियो शेयर किए हैं. इस पर चढ़ाई करना काफी मुश्किल माना जाता है. ऊंचाई से नीचे का खूबसूरत नजारा भी दिखता है.