scorecardresearch
 

गिलहरी ने चुराई 42 गैलन अखरोट, छुपाने के लिए कार के बोनट को बनाया अड्डा!

बिल फिशर ने हाल ही में फेसबुक पर कई तस्वीरें शेयर की और बताया कि कैसे एक गिलहरी ने अखरोट की लूट को छिपाने के लिए उनकी कार का इस्तेमाल किया.

Advertisement
X
गिलहरी ने चुराई अखरोट
गिलहरी ने चुराई अखरोट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गिलहरी ने चुराई 42 गैलन अखरोट
  • अखरोट को पार्किंग में खड़ी कार में छुपाया

गिलहरी का नटखटपन देखना भला किसे अच्छा नहीं लगता लेकिन एक गिलहरी ने जो किया वो जानकर आप दांतों तले उंगलिया दबा लेंगे. दरअसल बिल फिशर नाम के एक फेसबुक यूजर ने गिलहरी की चोरी की जो कहानी और तस्वीरें साझा की है वो जानकर आप भी कह उठेंगे कि भला एक छोटी सी गिलहरी ऐसा भी कर सकती है क्या?

बिल फिशर ने हाल ही में फेसबुक पर कई तस्वीरें शेयर की और बताया कि कैसे एक गिलहरी ने अखरोट की लूट को छिपाने के लिए उनकी कार का इस्तेमाल किया. 

उन्होंने बताया कि जब हमें पता चला कि गिलहरी ने अखरोट की चोरी की है तो हमने इसकी जांच शुरू की जिसमें पता चला कि गिलहरी ने वाहन के अंदर लगभग 42 गैलन अखरोट छिपाकर रखा था.

हालांकि गिलहरी के इस चोरी पर लोगों ने खूब प्यार बरसाया और लोगों ने मुस्कुराते हुए इस पर प्रतिक्रिया दी.

उन्होंने लोगों से सवाल किया कि एक लाल गिलहरी 4 दिनों में कितने अखरोट उठा सकती है और स्टोर कर सकती है? तस्वीरों में देखिए  5 बाल्टी हो चुकी और मेरे पास गाड़ी को साफ करने के लिए समय नहीं है.

उन्होंने कहा कि अंदाजा के मुताबिक सिर्फ अखरोट की वजह से बाल्टियों का औसत वजन 26 पाउंड है. एक अन्य पोस्ट में उन्होंने गिलहरी द्वारा चोरी की गई अखरोट को एकत्रित कर उसकी तस्वीरों को साझा किया. उन्होंने लोगों को आने और उन्हें लेने के लिए भी आमंत्रित किया.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 


 

Advertisement
Advertisement