एक अमेरिकी कंपनी ने अपने कर्मचारियों को खास तोहफा दिया है. महिला बॉस ने अपने कर्मचारियों को दो फर्स्ट क्लास प्लेन टिकट के साथ 10 हजार डॉलर रुपये देने का फैसला किया है. इस फैसले का ऐलान कंपनी की मालकिन ने अलग अंदाज में किया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. ऐलान के बाद कई कर्मचारी भावुक हो गए.
स्पैनक्स की संस्थापक सारा ब्लैकली सबसे कम उम्र की महिला अरबपति हैं. इस कामयाबी से पहले उन्होंने घर-घर फैक्स मशीनें बेचीं. अग्रणी महिला परिधान कंपनी लॉन्च करने के दो दशक बाद अब ब्लैकली वैश्विक निवेश फर्म ब्लैकस्टोन स्पैनक्स में बहुमत हिस्सेदारी खरीद रही हैं. यह करीब 1.2 बिलियन डॉलर की डील है.
पिछले हफ्ते इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कंपनी मालकिन सारा ब्लैकली ने अपने कर्मचारियों के साथ डील का जश्न मनाया. इस वीडियो में सारा ब्लैकली कह रही हैं कि मैं ग्लोब क्यों घुमा रही हूं? इसके बाद सारा ब्लैकली ने कहा कि आप दुनिया के किसी भी कोने की दो फर्स्ट क्लास प्लेन टिकट बुक करा सकते हैं.
सारा ब्लैकली ने कहा कि हर किसी के दो प्रथम श्रेणी के टिकटों के साथ आप प्रत्येक को 10,000 अमेरिकी डॉलर मिल रहे हैं. इस ऐलान के बाद कई कर्मचारियों के आंखों से आंसू बहने लगे. ब्लैकली ने जब अपने कर्मचारियों से पूछा कि आप कहां जाएंगे तो किसी ने कहा बोरा बोरा में एक हनीमून तो किसी ने दक्षिण अफ़्रीकी सफारी जाने की बात कही.
इस दौरान सारा ब्लैकली ने कहा, 'मैंने कहा था कि यह कंपनी एक दिन 20 मिलियन अमेरिकी डॉलर की होगी, तब हर कोई मुझ पर हंस रहा था. अब देखिए कितनी बड़ी कंपनी हो गई.'