scorecardresearch
 

The Big Picture: सूट-बूट और पगड़ी में थिरके Ranveer Singh, 'घूमर' गाने पर किया डांस

अपकमिंग वीकेंड एप‍िसोड में एक कंटेस्टेंट रणवीर के लिए बेहद खास तोहफा लेकर आती हैं. ये तोहफा राजस्थानी रंग में रंगी पारंपर‍िक पगड़ी है जिसे पाकर रणवीर तहे दिल से आभार जताते हैं. कंटेस्टेंट के इस स्वीट जेस्चर से खुश होकर रणवीर उनके साथ पद्मावत फिल्म के गाने घूमर घूमर पर थ‍िरकते हैं.

Advertisement
X
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • द बिग पिक्चर में रणवीर सिंह का डांस
  • दीप‍िका पादुकोण के गाने पर नाचे एक्टर
  • पगड़ी में दिखा राजस्थानी रंग

रणवीर सिंह अपने रियलिटी शो द बिग पिक्चर में हर तरह का एंटरटेनमेंट डालने की कोश‍िश कर रहे हैं. कंटेस्टेंट को कभी जूते पहनाते तो कभी कंटेस्टेंट की दुखभरी कहानी पर रोते हुए, रणवीर शो में अपने सभी इमोशंस को उतारने में लगे हुए हैं. अब शो के अगले एप‍िसोड में रणवीर ने कंटेस्टेंट का मान रखते हुए उनके साथ डांस भी किया. मजेदार बात ये है कि रणवीर अपनी पत्नी दीप‍िका पादुकोण के गाने घूमर पर नाचे. 

पगड़ी पहनकर नाचे रणवीर 

अपकमिंग वीकेंड एप‍िसोड में एक कंटेस्टेंट रणवीर के लिए बेहद खास तोहफा लेकर आती हैं. ये तोहफा राजस्थानी रंग में रंगी पारंपर‍िक पगड़ी है जिसे पाकर रणवीर तहे दिल से आभार जताते हैं. कंटेस्टेंट के इस स्वीट जेस्चर से खुश होकर रणवीर उनके साथ पद्मावत फिल्म के गाने घूमर घूमर पर थ‍िरकते हैं. कंटेस्टेंट के साथ रणवीर का यह डांस काफी पसंद किया जा रहा है. 

ढाई दशक बाद फिल्मों में वापसी कर रहे 'टीवी के राम', इन बॉलीवुड मूवीज में आए हैं नजर

चैनल ने शो का प्रोमो शेयर कर लिखा- 'बाईसाहब ने स‍िखाया रणवीर को घूमर डांस द ब्रि पिक्चर के मंच पर.' पद्मावत फिल्म का यह गाना रणवीर की पत्नी एक्ट्रेस दीप‍िका पादुकोण पर फिल्माया गया है. अब दीप‍िका के गाने पर रणवीर का यूं थ‍िरकना मजेदार है. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

करीना कपूर से कृति सेनन तक, बॉलीवुड एक्ट्रेसेज ने किया साउथ सिनेमा का रुख, कर रहीं बड़े स्टार्स के साथ काम

रो पड़े थे रणवीर सिंह 

पिछले दिनों रणवीर सिंह शो में इमोशनल होते देखे गए. कंटेस्टेंट अभय सिंह ने अपनी स्ट्रगल की कहानी सुनाई जिसपर रणवीर की आंखों से आंसू छलक पड़े. उन्होंने अभय सिंह को हिम्मत दी और उनके पर‍िवार वालों से वीड‍ियो कॉल के जर‍िए बात की थी. 

फोटो पहचानो जीतो 5 करोड़ 

मालूम हो द बिग पिक्चर हर शन‍िवार-रव‍िवार कलर्स पर ऑन एयर होता है. इसकी टाइमिंग रात 8 बजे है. तस्वीरों के इस खेल में कंटेस्टेंट्स के पास 5 करोड़ रूपये जीतने का मौका होता है, जिसके लिए उन्हें 12 तस्वीरों का सही जवाब देना है.  

  
 

Advertisement
Advertisement