दुनिया में ऐसे - ऐसे मामले सामने आते हैं जो हैरान कर देते हैं. कई बार ये बड़े लेवल के फ्रॉड साबित होते हैं. हाल में ऐसा ही एक मामला चीन से सामने आया. दरअसल, 1993 में एक महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई. लेकिन इसके बावजूद वह साल 2007 तक वुहान की एक फैक्ट्री में अपने काम पर रोज आती रही. इसके बाद वह रिटायर हो गई और फिर 2023 तक पेंशन भी लेती रही. अब तक वह 393,676 yuan (46.21 लाख रुपये) पेंशन के रूप में ले चुकी थी.
अब सवाल ये है कि ये सब हुआ कैसे? कोई मौत के बाद भला नौकरी कैसे कर सकता है? तो वास्तव में ये एक बड़ा फ्रॉड था जो मृत महिला की बहन ने किया था.
उत्तरी चीन के भीतरी मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र के वुहाई की एन नाम की महिला, ने कार दुर्घटना में अपनी बहन की मृत्यु के बाद चुपचाप उसकी आईडी लेकर उसकी फैक्ट्री में फिर से काम शुरू कर दिया. हालांकि ये नहीं कहा जा सकता कि दोनों महिलाएं एक जैसी दिखती थीं या नहीं.
वुहाई शहर के हैबोवन डिस्ट्रिक्ट पीपुल्स कोर्ट के अनुसार, एन ने 2007 में अपनी बहन के रिटायरमेंट तक कारखाने में काम किया. फिर साल 2023 तक कुल 16 सालों तक उसने बहन के नाम की पेंशन भी ली.अचानक फ्रॉड का खुलासा होने पर एन ने पुलिस के आगे सारे गुनाह स्वीकार कर लिए और पैसे चुकाने की बात भी कही.
उसके कबूलनामे और पैसे चुकाने के आश्वासन पर अदालत ने आखिरकार उसे तीन साल की जेल की सजा सुनाई, जिसे चार साल तक बढ़ा दिया गया. साथ ही उसपर 25,000 युआन (यूएस $ 3,500- 2.92 लाख रुपये) का जुर्माना भी लगाया गया. हालांकि, इस मामले पर ऑनलाइन काफी रिएक्शन ऐसे हैं कि लोगों को महिला के साथ सहानुभूति है.
लोग कह रहे हैं कि एन ने 14 साल तक काम किया और नौकरी में खुद को साबित किया. एक यूजर ने कहा- 'सिर्फ पेंशन के लिए कौन 14 साल तक काम करेगा? उसने बस एक नौकरी संभाली. 14 साल तक काम करना साबित करता है कि वह इसके लायक थी.'
एक ने लिखा-'उसने सोशल सेक्योरिटी में कम भुगतान नहीं किया, न ही उसने कम काम किया , तो अब जब वह बूढ़ी हो गई है तो उसे पेंशन क्यों नहीं मिलनी चाहिए?' एक यूजर ने लिखा -वह उन लोगों से ज्यादा ईमानदार है जो आधिकारिक पदों पर रहते हुए भी बिना काम किए अच्छी सैलरी लेते हैं.