scorecardresearch
 

गुनगुनी धूप और शशि थरूर की गोद में बंदर, जानें तस्वीर के पीछे की पूरी कहानी

कांग्रेस सांसद शशि थरूर की पोस्ट्स अक्सर चर्चा में रहती हैं. लेकिन इस बार उनकी एक पोस्ट ने हलचल मचा दी है, जिसमें उन्होंने अपने बगीचे में बंदर के साथ हुई एक अनोखी और दिलचस्प मुलाकात का जिक्र किया है. बुधवार को X पर शेयर की गई इस पोस्ट में थरूर ने इस अनुभव को 'असाधारण' बताया है.

Advertisement
X
जानें क्या हुआ जब थरूर की गोद में बैठ गया बंदर(Photos: Shashi Tharoor/X)
जानें क्या हुआ जब थरूर की गोद में बैठ गया बंदर(Photos: Shashi Tharoor/X)

कांग्रेस सांसद शशि थरूर की पोस्ट्स अक्सर चर्चा में रहती हैं. लेकिन इस बार उनकी एक पोस्ट चर्चा में है, जिसमें उन्होंने अपने बगीचे में बंदर के साथ हुई एक अनोखी और दिलचस्प मुलाकात का जिक्र किया है. बुधवार को X पर शेयर की गई इस पोस्ट में थरूर ने इस अनुभव को 'असाधारण' बताया है.

थरूर ने लिखा कि सुबह-सुबह वह अपने बगीचे में अखबार पढ़ रहे थे, तभी एक बंदर अचानक उनके पास आया. इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते, बंदर उनकी गोद में आराम से बैठ गया. थरूर ने इस पल को शांत रहकर संभाला, हालांकि उनके मन में यह डर था कि कहीं बंदर काट न ले, जिससे रेबीज का खतरा हो सकता था.

केले खाए, गले लगाया और सो गया
थरूर ने उसे केले दिए, जिसे बंदर ने खुशी-खुशी खाया. इसके बाद, उसने थरूर को गले लगाया और उनके सीने पर सिर रखकर सो गया. थरूर ने इस अनुभव को यादगार बताया.

देखें पोस्ट

इसके बाद थरूर ने एक और पोस्ट की

 

फिर हुई बंदर की विदाई
कुछ समय बाद, बंदर ने एक छोटी-सी झपकी लेने के बाद छलांग लगाई और वहां से चला गया. इस घटना पर थरूर ने लिखा कि यह उनके लिए प्रकृति और वन्यजीवों के प्रति सम्मान का प्रतीक है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर मचा धमाल
थरूर ने इस मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर कीं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. यूजर्स ने इन तस्वीरों को देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ ने इसे दिल छू लेने वाला पल कहा, तो कुछ ने बंदर की मासूमियत की तारीफ की. कुछ लोगों को तो अपनी आंखों पर भरोसा ही नहीं हुआ कि बंदर बिना पाले इस तरह से इंसान के सीने से चिपककर सो भी सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement