scorecardresearch
 

वीरान आईलैंड पर फंसा शख्स, नींबू-चारकोल खाकर काटे 5 दिन!

एक शख्‍स ब्राजील के रियो डी जेनेरियो के 'ग्रुमारी बीच' (Grumari beach) पर पत्‍थर पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था. इसी बीच तेज समुद्री लहरें आईं और शख्‍स पानी में समाने लगा, शख्‍स ने हिम्‍मत नहीं खोई और वह एक निर्जन द्वीप पर तैरते हुए पहुंच गया. फिर नींबू और चारकोल के सहारे उसने 5 दिन बिताए.

Advertisement
X
नेल्‍शन नेडी
नेल्‍शन नेडी

एक शख्स ने अनजान द्वीप (आईलैंड) पर 5 दिन 2 नींबू और चारकोल खाकर बिताए. प्‍यास लगने पर समुद्र का पानी पीया. कई बार शख्‍स ने वापस तैरकर जाने की कोशिश की, लेकिन सारे प्रयास असफल रहे.

51 साल के नेल्‍शन नेडी, पेशे से माली हैं. वे रियो डी जेनेरियो के 'ग्रुमारी बीच' (Grumari beach) पर एक पत्‍थर पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे. तभी तेज समुद्री लहरें आईं और उनको डुबाने लगी, पर नेल्‍शन तैराकी जानते थे और वे डूबने से बच गए. 

नेल्‍शन 3 किलोमीटर तक समुद्र में तैरते रहे और अंतत: एक निर्जन पालमास द्वीप (Deserted Palmas Island) पर पहुंचे. यहां 5 दिन उन्‍होंने नींबू और चारकोल खाकर बिताए. नेल्‍शन नेडी ने ब्राजीलियन वेबसाइट से बातचीत में कहा- 'वहां कुछ भी नहीं था, रहने के लिए भी कोई इंतजाम नहीं था. फिर मुझे एक गुफा मिल गई. अगले दिन उस निर्जन द्वीप पर मौजूद चीजों को खंगालना शुरू किया.'  

गनीमत यह रही कि नेल्‍शन को एक टेंट भी मिल गया, जो संभवत: कोई स्‍थानीय मछुआरा छोड़कर चला गया होगा. जमीन पर उन्‍हें 2 नींबू भी पड़े मिले. दोनों नींबू को नेल्‍शन ने खाकर पूरा खत्‍म कर दिया. 

Advertisement

टेंट में मौजूद एक कंबल को भी नेल्‍शन निकालकर लाए और उसे हवा में लहराना शुरू किया ताकि समुद्री तट पर मौजूद लोगों का ध्‍यान उनकी तरफ जाए लेकिन उनका यह प्रयास असफल रहा. 

इसके बाद उन्‍होंने ग्रुमारी बीच की ओर फिर से तैरना शुरू किया. वह आधे रास्‍ते तक पहुंच भी गए. लेकिन समुद्री लहरें नेल्‍शन को वापस धकेल रही थीं.

दूसरी बार उन्‍होंने Styrofoam और प्‍लाईवुड के टुकड़े के सहारे वापस जाने का प्रयास किया. लेकिन समुद्री की लहरें बहुत तेज थीं. इस दौरान प्‍यास बुझाने के लिए उन्‍होंने समुद्र का पानी पिया, चारकोल खाया. चारकोल खाते हुए उन्‍होंने बंदरों को देखा था. पर वापसी का यह प्रयास भी नाकाम रहा. 

बीते शनिवार को वह लकी साबित हुए, जब मोटरबोट से कुछ लोग निर्जन द्वीप पर पहुंचे. इसके बाद उन्‍होंने अपनी टीशर्ट लहराई. फिर उनको एयरलिफ्ट कर अस्‍पताल पहुंचाया गया. उसी दिन नेल्‍शन को अस्‍पताल से छुट्टी मिल गई. इस तरह नेल्‍शन की जान बची. 

 

Advertisement
Advertisement