scorecardresearch
 

वैज्ञानिकों ने बनाया Harry Potter वाला 'जादूई चोगा', इसके पीछे जाते ही इंसान 'गायब'

वैज्ञानिकों ने वास्तव में ऐसा एक 'जादूई चोगा' बना डाला है जो लोगों को गायब कर दे रहा है.ये वास्तव में एक तरह की शील्ड है जिसके पीछे जाते ही दिन के उजाले में भी गायब मालूम पड़ेगा. आइए जानते हैं इसके पीछे की तकनीक.

Advertisement
X
फोटो- invisibility shield co.
फोटो- invisibility shield co.

अगर आपने फिल्म 'हैरी पॉटर' देखी है तो आपको उसमें दिखाया गया जादूई चोगा जरूर याद होगा जो कि कैरेक्टर रॉनल्ड वीजली को उसकी मां ने पार्सल से भेजा होता है. ये एक ऐसा चोगा होता है कि इसे पहनने वाला गायब हो जाता है. खैर ये तो हुई फिल्म की बात लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि वैज्ञानिकों ने वास्तव में ऐसा एक 'जादूई चोगा' बना डाला है.ये वास्तव में एक तरह की शील्ड है जिसके पीछे जाते ही दिन के उजाले में भी गायब मालूम पड़ेगा.

लंदन स्थित इनविजिबिलिटी शील्ड कंपनी की टीम ने इस तकनीक को डेवलप करने में चार साल बिताए. इनविजिबिलिटी शील्ड डिजाइनर ट्रिस्टन थॉम्पसन ने कह- 'संभावनाएं अनंत हैं लेकिन सबसे जरूरी बात यह है कि ये शील्ड बहुत मजेदार हैं. एक शील्ड जिसे आप बस कंधे पर लटका सकते हैं, और कोई आपको नहीं देख सकेदा. दो साल पहले किसी ने नहीं सोचा था कि कोई ऐसा कर सकता है. लेकिन हमने कर दिखाया.'

शील्ड अपने सरफेस पर अल्ट्रा-लार्ज प्रिसीजन इंजीनियर लेंस ऐरे के कारण काम करती हैं.  ये ऐरे ढाल के पीछे खड़े व्यक्ति के रिफ्लेक्शन को खत्म कर देता है. आसान भाषा में समझिए- कोई चीज या किसी व्यक्ति का शरीर हमें तब दिखता है जब उसके ऊपर रौशनी रिफ्लेक्ट हो. वहीं अगर हम उसे नहीं देख पा रहे हैं यानी कि रिफ्लेक्शन नहीं है. ये ऐरे शील्ड इसी रिफ्लेक्शन को हटाने का काम करता है जिससे सामने वाले को कुछ दिखाई नहीं पड़ता.
 
उनका आकार और स्थान दोनों ओर से बैकग्राउंड की रोशनी को शील्ड के सामने की ओर फैला देता है, जिससे पीछे जो कुछ भी है वह पूरी तरह ढंक जाता है. ये शील्ड तीन आकारों में आती है- 8 इंच की कीमत £54, 3 फीट की £329 और 6 फीट की मेगा शील्ड की कीमत £769 है.

Advertisement

इस शील्ड को बैटरी की आवश्यकता नहीं है और ये 100% रिसाइकिल्ड मैटेरियल  से बना है. वैज्ञानिकों को यह विचार तब आया जब ब्रिटिश स्टार्ट-अप बिजनेस ने कहा कि वह काल्पनिक महाशक्तियों को वास्तविकता में बदलना चाहते हैं.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement