
कुछ सबसे खतरनाक अपराधियों से निपटने के मद्देनजर जेल अधिकारियों को सख्त बनाया जाता है. लेकिन यहां हम आपको ऐसे जेल अधिकारी के बारे में बता रहे हैं जो बाकियों से कहीं ज्यादा अलग और ताकतवर है. इंग्लैंड के सैम बकिंघमशायर में एचएमपी आयलेसबरी जेल के अधिकारी 33 साल के सैम डूथी खुद को एक 'जेंटल जाइंट' बताते हैं. वह अपने भारी वजन और सिर से पैर तक की मांसपेशियों के कारण सबसे खतरनाक मुजरिमों में भी डर पैदा कर देते हैं.
जब सैम बकिंघमशायर में एचएमपी आयलेसबरी जेल के कॉरिडोर में गश्त नहीं कर रहे होते तो वह यूके की स्ट्रांगेस्ट मैन कंपटीशन में हिस्सा ले रहे होते हैं. 2021 में, सैम को इंग्लैंड में सेकंड स्ट्रांगेस्ट मैन का ताज पहनाया गया. ऐसे में नंबर वन होने के लिए उन्होंने अपनी ट्रेनिंग को जारी रखा.
'स्ट्रांगेस्ट मैन बनना बचपन का सपना'
सैम ने बताया- "मैं 12 वर्षों के ट्रेनिंग ले रहा हूं और दस वर्षों से इस कंपटीशन में हिस्सा ले रहा हूं." हर मौके पर मैं ब्रिटेन में बेस्ट बनने की कोशिश कर रहा हूं." सैम के अनुसार वह बचपन से टीवी पर स्ट्रांगेस्ट मैन कंपटीशन देखते हुए बड़े हुए और वह शुरू से ही इसमें हिस्सा लेना चाहते थे. सैम के लिए, कंपटीशन ऐसा है जिसका सपना वह बचपन से देखते हैं.
'स्कूल के दिनों में लॉरी को खींच लेता था'
सैम ने बताया- "मैं अपनी मां से कहता था, जब मैं बड़ा हो जाऊंगा तो मैं यही करना चाहता हूं और उन्हें लगा कि ये मेरा टेंपररी विचार है और उम्र के साथ मैं इस ख्याल को भुला दूंगा. लेकिन मैं स्कूल के दिनों में ही कारों को उठा सकता था और लॉरी खींच सकता था. इसलिए जब मैंने 18 साल की उम्र में ये सब शुरू किया तो फिर कभी न रुका न पीछे मुड़कर देखा. शुक्र है कि मेरे पास कुछ एथलीटों की तरह ऐसा कोई किस्सा नहीं है, जिनको पीठ टूटने से लेकर अन्य खतरनाक चोटें लगीं.

बड़े से बड़े मुजरिम उनसे खौफ खाते हैं
सैम की बॉडी देखकर बड़े से बड़े मुजरिम उनसे खौफ खाते हैं. सैम ने कहा "मेरे हिसाब से मेरे जीवन में काम और कंपटीशन को बैलेंस करने की कोशिश सबसे बड़ी चुनौती रही है." वास्तव में, स्ट्रॉन्गमैन कंपटीशन के लिए ट्रेनिंग गंभीर मसला है, जिसे मैं एक शौक की जगह 'दूसरी नौकरी' की तरह मानता हूं. सैम ने कहा- मेरे काम और कंपटीशन में समानताएं हैं जैसे उदाहरण के लिए, मुझे अपने ट्रेनिंग के साथ बहुत डिसीप्लिंड होने की आवश्यकता होती है. लोगों को सुरक्षित रखने और कैदियों को अपने जीवन को बदलने में मदद करने के लिए एक जेल अधिकारी के रूप में डिसीप्लिंड होना बहुत जरूरी है." सैम पिछले छह वर्षों से एक जेल अधिकारी हैं.
'डर था कैदियों का टारगेट न बन जाऊं'
अपने हैवी शरीर की वजह है एक समय सैम को डर था कि वह कैदियों का टारगेट न बन जाएं. लेकिन उन्होंने देखा कि कैदी तो उनके इस शौक में रुचि रखते हैं. उन्होंने आगे कहा- "सभी कैदी इसके बारे में पूरी तरह से जानते हैं. पिछले साल मैंने यूके के स्ट्रांगेस्ट मैन के लिए कंपीट किया था, जो कि चैनल 5 पर आया था, और तब से वे सभी जानते हैं कि मैं क्या करता हूं.
'जीत कर आया तो कैदियों ने मेसी और रोनाल्डो जैसा स्वागत किया'
सैम ने कहा- सभी कैदी इसे लेकर बहुत एक्साइटेड रहते हैं. जब मैं सेकंड पोजिशन पर जीत कर आया तो उन्होंने मेरे साथ मेसी और रोनाल्डो जैसे बड़े खिलाड़ियों जैसा बड़े खिलाड़ियों जैसा बर्ताव किया. सैम ने कहा- पहले मुझे लगा था कि ये मुश्किल होगा लेकिन मेरे विशाल शरीर के बावजूद कैदी मुझे पहचानते हैं कि मैं बस एक फ्रेंडली जाइंट हूं और ठंडे दिमाग का शांत आदमी हूं. शायद इसलिए वह मेरी इज्जत भी करते हैं.