दिवाली नजदीक है. सिर्फ 13 दिन बचे हैं. ऐसे में लोग बाजार में जमकर शॉपिंग कर रहे हैं. यह त्योहार ऐसा होता है, जब पूरे घर को सजाया जाता है. इस मौके पर हाउस होल्ड से लेकर, होम डेकोर, इलेक्ट्रोनिक, फेस्टिव आउटफिट्स और कॉस्मेटिक तक की लोग खरीदारी करते हैं. ऐसे मौके पर लोग दिल्ली के सदर बाजार की तरफ रुख करते हैं, जहां महंगे से महंगा समान 1 रुपये से लेकर 100 पीस तक मिल जाता है.
भारी भीड़ के कारण सदर बाजार में इन दिनों इतनी ज्यादा भीड़ उमड़ रही है कि लोगों को पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही. इसके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. इसमें लोग एक दूसरे के साथ धक्का-मुक्की करते दिखाई दे रहे हैं. बदइंतजामी का आलम ऐसा है कि महिलाओं के साथ भी खींचा-धकेली होती दिखाई दे रही है.
ये हैं भीड़ उमड़ने की वजह
अब सवाल यह उठता है कि आखिर सदर बाजार में इतनी भीड़ क्यों उमड़ती है? इसके कई कारण हैं. पहला यह कि यह एक ऐसा मार्केट है, जहां रोजमर्रा की सभी चीजें बेहद कम कीमत पर मिल जाती है. दूसरे मार्केट में मिलने वाले कई सारे महंगे आइटम यहां सिर्फ 5-10 रुपये में मिल जाते हैं. दूसरी वजह, अभी दिवाली का त्योहार नजदीक है. ऐसे में सदर बाजार में होम डेकोरेशन, हाउस होल्ड और इलेक्ट्रोनिक के कई महंगे सामान होलसेल से भी कम कीमत पर मिल जाते हैं.
जरूरत का हर सामान है उपब्ध
सदर बाजार में महिलाओं की ज्यादा भीड़ होती है. क्योंकि यहां कॉस्मेटिक और आर्टिफिशियल जूलरी काफी कम कीमत पर मिल जाती है. एक दुकानदार ने बताया कि इस मार्केट में बिंदी, मेकअप के सामान, मोबाइल एसेसरी, स्टेशनरी, खिलौने, किचन के सामान, क्रॉकरी सहित रोजमर्रा के जरूरत की हर चीज यहां किलो या 1 रुपये से 20 रुपये पीस के हिसाब से मिल जाती है. यहां एक ओपन पटरा बाजार है. जहां लोगों को रिटेल सामान भी थोक भाव में आसानी से मिल जाती है.
एक रुपये में भी मिल जाता है सामान
यहां मिलने वाले कुछ सामानों की कीमत पर नजर डालते हैं. कुछ दुकानदारों का दावा है कि फेस क्रीम - 5 रुपये- मार्केट प्राइस - 80- 100 रुपये, ऑर्टिफिशियल ज्वेलरी - 5 रुपये से 15 रुपये, मार्केट प्राइस - 50 - 250 रुपये, ऑर्टिफिशियल ज्वेलरी सेट - 5 से लेकर 15 रुपये में उपलब्ध है, इसका मार्केट प्राइस, नेल पॉलिस - 1 -3 रुपये, मार्केट प्राइस 50-100 रुपये, सजावट के सामान, खिलौना, घरेलू डेली यूज के सामान किलो के हिसाब से मिलते हैं.
सदर बाजार में हैं करीब 40 हजार दुकानें
सदर बाजार में करीब 40 हजार दुकानें हैं. ये सभी दुकानें संकरी गलियों में काफी छोटी-छोटी हैं, लेकिन यहां कोई भी सामान आपको कितनी भी क्वांटिटी में चाहिए हो, आसानी से मिल जाती है. सदर बाजार सुबह 8 बजे से रात के 10 बजे तक खुला रहता है. सिर्फ संडे के दिन बाजार की दुकानें बंद रहती है, लेकिन उस दिन भी पटरा बाजार खुला रहता है.