गोवा में रूसी पर्यटकों की संख्या पिछले वर्ष भी ब्रिटेन के पर्यटकों से अधिक रही. पर्यटन मंत्रालय ने कहा कि पिछले वर्ष गोवा में 4,50,530 विदेशी पर्यटक पहुंचे.
गोवा विधानसभा में प्रस्तुत एक लिखित जवाब में पर्यटन मंत्री दिलीप पारुलेकर ने कहा कि 2012 में 1,40,100 रूसी पर्यटक गोवा पहुंचे, जबकि ब्रिटिश पर्यटकों की संख्या 1,19,891 रही.
उन्होंने कहा कि विदेशी पर्यटकों का तीसरा सबसे बड़ा स्रोत देश जर्मनी (31,842) रहा. इसके बाद फिनलैंड (23,787) और फ्रांस (19,907) का स्थान रहा.
इस साल फरवरी तक 1,31,00 विदेशी पर्यटक गोवा पहुंचे हैं, जिनमें रूसी पर्यटकों की संख्या सर्वाधिक 20,064 है. गोवा में हर साल अक्टूबर से मार्च के बीच करीब पांच लाख विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं. इस अवधि में यूरोप में कड़ाके की ठंड पड़ती है.
पहले गोवा में ब्रिटिश पर्यटकों की संख्या सबसे अधिक हुआ करती थी, परंतु पिछले तीन सालों से रूसी पर्यटकों की संख्या सर्वाधिक हो रही है.