scorecardresearch
 

'6 रुपये में लग्जरी कमरा', मुंबई के ताज होटल का पुराना Ad हुआ वायरल

मुंबई के ताज महल होटल को लग्जरी के लिए जाना जाता है. यह एक पांच सितारा होटल है. इसलिए इसके कमरों की कीमत भी काफी ज्यादा है.

Advertisement
X
मुंबई के ताज होटल के Exclusive suite की फोटो. (Reuters)
मुंबई के ताज होटल के Exclusive suite की फोटो. (Reuters)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दुनियाभर में फेमस है ताज महल पैलेस होटल
  • मौजूदा समय में होटल में 285 कमरे और सूट्स हैं

देश के सबसे लग्जरी होटलों में से एक मुंबई का ताज महल होटल. इस पांच सितारा होटल ने राजाओं से लेकर दुनिया के कई मौजूदा हस्तियों को होस्ट किया है. हॉस्पिटैलिटी की दुनिया में इस होटल का बड़ा नाम है. लेकिन क्या आपको पता है कि एक जमाने में इस होटल का एक कमरा सिर्फ 6 रुपए में किराए पर लिया जा सकता था?

अखिल भारतीय व्यापारी संघ (Confederation of All India Traders) के सेक्रेटरी-जनरल प्रवीण खंडेलवाल ने ताज महल होटल का एक पुराना विज्ञापन ट्वीट किया. लिखा- साल 1903. तारीख थी 1 दिसबंर. इसी दिन मुंबई में ताज होटल का उद्घाटन हुआ था.

तब इस होटल के एक कमरे का किराया 6 रुपए प्रतिदिन हुआ करता था. यह विज्ञापन साल 1907 में प्रकाशित हुआ था. जब मासिक सैलेरी 5 रुपए हुआ करती थी. इस विज्ञापन में सबसे यूनिक लाइन यह है कि इस होटल में तीन इलेक्ट्रिक लिफ्ट्स, इलेक्ट्रिक लाइट और पूरे जगह इलेक्ट्रिक फैंस हैं.

तब के विज्ञापन में ताज महल होटल को पूर्व (दिशा) का सबसे नया, सबसे बड़ा और बेस्ट अप्वाइंटेड होटल बताया गया था. विज्ञापन में होटल के बारे में बताया गया कि इसमें 400 से ज्यादा कमरे और अपार्टमेंट के सूट्स हैं.

Advertisement

शौचालयों और स्नानघरों को बहुत अच्छी तरह से फर्निश किया गया है. यहां बड़े-बड़े डाइनिंग रूम, जनरल और लेडिज ड्राइंग रूम और स्मोकिंग रूम है. इन सभी जगहों पर आर्टिस्टिक सजावट की गई है.

होटल की वेबसाइट के मुताबिक मौजूदा समय में इस होटल में 285 कमरे और सूट्स हैं. सभी कमरों में समृद्ध इतिहास की झलक दिखती है. इसके साथ-साथ ताज महल पैलेस होटल मॉर्डन फैसिलिटीज से भरपूर है.

Advertisement
Advertisement