नेपाल के चितवन नेशनल पार्क के पास एक गांव में चल रही शादी इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई है. आमतौर पर शादियों में बराती, घराती और रिश्तेदार मेहमान बनते हैं, लेकिन इस शादी में एक अनोखा मेहमान पहुंचा. वो है एक गैंडा! जब यह वीडियो सामने आया, तो लोग हैरान रह गए.
आइए बताते हैं कि यह मामला कहां का है. यह घटना चितवन नेशनल पार्क की सीमाओं से सटे एक गांव की है. यह इलाका यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट के तौर पर जाना जाता है और यहां 600 से अधिक ग्रेटर वन-हॉर्न्ड राइनो (एक सींग वाले गैंडे) रहते हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी समारोह के लिए खूबसूरती से सजाए गए गार्डन एरिया में गैंडा शांति से टहलता हुआ नजर आता है. चारों तरफ रंग-बिरंगी लाइटें और सजावट के बीच यह नजारा और हैरान करने वाला है.
इंस्टाग्राम हैंडल @nepalinlast24hr ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि चितवन में इंसानों और गैंडों के बीच की ये अनोखी तालमेल दुनिया को हैरान करता है.
देखें वायरल वीडियो
इसे कहते हैं ‘वाइल्ड’ कार्ड एंट्री
वीडियो को अब तक लगभग 20 लाख बार देखा जा चुका है और कमेंट सेक्शन में लोग जमकर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इसे कहते हैं ‘वाइल्ड’ कार्ड एंट्री! वहीं, एक और यूजर ने लिखा कि ससुराल गेंदा फूल. एक अन्य ने मजाक किया कि बहुत अच्छे से परवरिश किया है गैंडे के मम्मी-पापा ने. वहीं, किसी ने कमेंट किया कि अब वेडिंग फोटोग्राफर भी वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर बन गए हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले फरवरी में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भी एक शादी समारोह में तेंदुए के घुसने की घटना सामने आई थी. उस दौरान दूल्हा-दुल्हन को अपनी जान बचाने के लिए कार में घंटों बंद रहना पड़ा था. पुलिस और वन विभाग की टीम ने करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुए को ढूंढ निकाला, जो वेन्यू की पहली मंजिल पर एक कमरे में छुपा हुआ मिला था.