
पूर्व क्रिकेटर और कोच रवि शास्त्री आम तौर पर सोशल मीडिया पर गंभीर पोस्ट करते हैं. लेकिन उनके हालिया X पोस्ट ने मानो लोगों को हैरत में डाल दिया है. कुछ घंटे पहले किए गए उनके पोस्ट से लोग कंफ्यूज हो गए हैं. इसमें उन्होंने बाथरोब पहने हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है. साथ ही कैप्शन में लिखा है- 'आई एम हॉटी, आई एम नॉटी, आई एम सिक्स्टी.'
ये ऐसा पोस्ट है जिसकी उम्मीद रवि शास्त्री के फैन उनसे बिलकुल नहीं कर रहे थे. ऐसे में लोगों ने संदेह जताया कि कुछ तो गड़बड़ है, शायद ये शास्त्री के किसी नए ए़ड का सीन है या फिर पक्का उनका X अकॉउंट हैक हुआ है.
इस पोस्ट को X पर आए एक से दो घंटे ही हुए हैं लेकिन इसे 1.1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और ये संख्या बढ़ती ही जा रही है. इसके अलावा इसको 8400 से अधिक लोगों ने लाइक किया है.

कमेंट सेक्शन में अधिकतर लोग कह रहे हैं कि शास्त्री ऐसा पोस्ट नहीं कर सकते, हो न हो पक्का उनका अकॉउंट हैक किया गया है. एक अन्य यूजर ने लिखा - हो सकता है कि ये उनके किसी नए विज्ञापन का टीजर हो. वहीं कई लोगों ने मजे लेते हुए कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा- 60 की उम्र में इतना हैंडसम दिखना तो मैं भी डिजर्व करता हूं. एक यूजर ने लिखा- मैं आपके कैप्शन से सहमत हूं.
बताते चलें कि फैंस के दिलों पर राज करने वाले रवि शास्त्री ने महज 30 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उन्होंने 80 टेस्ट मैच में 11 शतक और 12 अर्धशतक की बदौलत 3830 रन बनाए. वहीं, उनके नाम पर 151 विकेट दर्ज हैं. वनडे में चार शतकों के साथ उन्होंने 3108 रन बनाए और 129 विकेट भी निकाले.
प्रथम श्रेणी क्रिकेट (1979/80-1993/94) की बात करें, तो शास्त्री ने 245 मैचों में 44 की औसत के साथ 13202 रन बनाए, जिसमें उनके 34 शतक और 66 अर्धशतक शामिल रहे. साथ ही उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी से 509 विकेट निकाले, पारी में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 9/101 रही.