scorecardresearch
 

जोधपुर की इस दुकान में 75 साल से लगातार जल रहा चूल्हा, आखिर क्या है खास?

राजस्थान के जोधपुर में दशकों से चल रही एक दुकान के मालिक ने दुकान के बारे में हैरान करने वाला दावा किया है. उसने कहा है कि साल 1949 में दुकान खुलने के बाद से यहां कभी भी चूल्हा बुझाया नहीं गया है.

Advertisement
X
फोटो- ANI
फोटो- ANI

भारत एक ऐसी जगह है जहां अगर किसी ने कोई दुकान खोली और व्यापार अच्छा चलने लगा तो उसकी कई पुश्तें उसी दुकान को चलाती हैं.ये एक तरह का फैमली बिजनेस बन जाता है. ऐसी दुकानों का अपना खास इतिहास भी होता है. इसी तरह राजस्थान के जोधपुर में एक दूध की दुकान है जो अचानक चर्चा में आ गई है.

यहां दशकों से चल रही दुकान के मालिक विपुल निकूब ने कुछ हैरान करने वाली बातें बताईं. उन्होंने कहा कि मेरे दादा ने 1949 में ये दुकान खोली थी और उस दिन से आजतक यहां के चूल्हे की आग नहीं बुझी है. दुकान हर दिन 22 से 24 घंटे तक खुली रहती है. यहां दूध को परंपरागत तरीके से कोयले और लकड़ी पर गाढ़ा होने तक पकाया जाता है. ग्राहक आते हैं और गरमागर्म दूध पीते या घर ले जाते हैं.

 

Advertisement

उन्होंने कहा- हमारी दूध की दुकान प्रसिद्ध है, लोग इसे पसंद करते हैं, और चूंकि दूध ग्राहकों को पोषण और शारीरिक शक्ति प्रदान करता है और घरों में रोजाना यूज होता है, इसलिए हम एक अच्छा और बेहतर व्यवसाय चला रहे हैं. बता दें कि भारत में दूध और दूध से बनने वाले ढेरों डिशेज से लोगों का लगाव इस तरह है कि मंदी में ऐसे व्यापार पर शायद ही असर पड़ता है.

उन्होंने कहा कि आज 'लगभग 75 साल हो गए हैं जब से यह दुकान लगातार चल रही है, और हम पीढ़ी दर पीढ़ी काम कर रहे हैं. मैं इसकी तीसरी पीढ़ी से हूं, और यह दुकान यहां एक परंपरा बन गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement