scorecardresearch
 

रील के चक्कर में बांध के ऊपर बच्ची से पैरेंट्स ने करवाया खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल

राजस्थान के भरतपुर से हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने सोशल मीडिया पर रील बनाने के चक्कर में अपनी मासूम बच्ची की जान खतरे में डाल रहे हैं.  ये मामला भरतपुर के रुदावल थाना इलाके के बांध बारैठा का है. 

Advertisement
X
Viral video
Viral video

राजस्थान के भरतपुर से हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने सोशल मीडिया पर रील बनाने के चक्कर में अपनी मासूम बच्ची की जान खतरे में डाल रहे हैं. ये मामला भरतपुर के रुदावल थाना इलाके के बांध बारैठा का है. जानकारी के अनुसार, 4 जुलाई को उमा शंकर नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी और छोटी बच्ची के साथ बांध बारैठा घूमने गया था. घूमते-घूमते उमा शंकर को रील बनाने का शौक चढ़ा और उसने अपनी मासूम बेटी को बांध के किनारे बने लोहे के एंगल पर खड़ा कर दिया, जो सीधे पानी के ऊपर था. 

वीडियो वायरल, पुलिस कर सकती है कार्रवाई
बता दें कि इन दिनों भारी बारिश के कारण बांध लबालब भरा हुआ है और वहां गहराई भी काफी ज्यादा है. इस तरह से बच्ची को किनारे बैठाना किसी भी वक्त बड़े हादसे को न्योता दे सकता था. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले को तूल पकड़ता देख, उमा शंकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वो वीडियो डिलीट कर दी.  फिलहाल पुलिस अभी तक इस मामले में जानकारी नहीं जुटा पाई है और जांच जारी है. 

बांध पर बढ़ाई गई सुरक्षा
स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद बांध पर दो पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं ताकि आगे ऐसी कोई हरकत दोबारा न हो. पुलिस बच्ची के माता-पिता की पहचान कर रही है, जल्द ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

लोगों को दी जा रही चेतावनी
इसके साथ ही प्रशासन की ओर से भी लोगों को आगाह किया जा रहा है कि रील बनाने के चक्कर में अपनी या अपनों की जान जोखिम में न डालें. सोशल मीडिया पर कुछ लाइक्स के लिए ऐसा कदम खतरनाक साबित हो सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement