scorecardresearch
 

बेटे ने बनवाया जीवित मां का डेथ सर्टिफिकेट

राजधानी में एक बेटे द्वारा अपनी मां को जालसाजी पूर्वक स्थायी सम्पत्ति से बेदखल कर उसे हड़पने का मामला सामने आया है. इसमें उसने अपनी ही मां का डेथ सर्टिफिकेट बनवा डाला और जमीन को छत्तीसगढ़ सरकार को बेच दिया.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

राजधानी में एक बेटे द्वारा अपनी मां को जालसाजी पूर्वक स्थायी सम्पत्ति से बेदखल कर उसे हड़पने का मामला सामने आया है. इसमें उसने अपनी ही मां का डेथ सर्टिफिकेट बनवा डाला और जमीन को छत्तीसगढ़ सरकार को बेच दिया.

मामले की जानकारी पीड़ित महिला को हुई तो उसने बेटे के सामने विरोध जताया तो उसने उसकी बातों को अनसुना कर दिया. इसके बाद पीड़ित महिला ने सारा वाकया बेटी शमशाद बेगम को बताया. बेटी ने इसका विरोध किया तो गफ्फार ने उसे जान से मारने की धमकी दी.

इसके बाद पीड़ित महिला जैनब बी अपनी बेटी शमशाद के साथ मुख्यमंत्री और कलेक्टर जनदर्शन पहुंची और न्याय के लिए गुहार लगाई, लेकिन अधिकारियों के साथ-साथ मुख्यमंत्री दरबार में भी उसे न्याय नहीं मिल पाया. मामले की जानकारी गुरुवार को पीड़ित महिला की बेटी शमशाद बेगम ने एक पत्रवार्ता को संबोधित करते हुए दी.

उन्होंने बताया कि 1978-79 में उनके पिता सरदार खान की मृत्यु हो गई थी. मृत्यु के पूर्व ही सरदार खान ने मृत्यु पूर्व अपनी धर्मपत्नी जैनब बी को उसका वारिस घोषित किया था. उन्होंने बताया कि 2008 में जैनब बी के बेटे गफ्फार ने अपनी जीवित मां का डेथ सर्टिफिकेट बनवाकर पूरी जमीन पर कब्जा कर लिया. इसके बाद उसने संबंधित जमीन को छत्तीसगढ़ सरकार को बेच दिया.

Advertisement

शमशाद बेगम ने साफ शब्दों में कहा कि इस फर्जी काम को अंजाम देने में तेन्दुआ गांव के पटवारी और सरपंच ने अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने बताया कि मामले की शिकायत सभी जगह की जा चुकी है लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

शमशाद बेगम ने बताया कि मामले में अधिकारी लीपापोती कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनकी मां न्याय के लिए भटक रही हैं लेकिन इस मामले पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. शमशाद बेगम ने पत्रकारों से न्याय दिलाने की भी गुहार लगाई.

Advertisement
Advertisement