ब्रिटेन में एक टेलीविजन कार्यक्रम में 75,000 पाउंड जीतने वाली महिला ने इस राशि का इस्तेमाल 45 साल से अपने से दूर बेटे से मिलने के लिए किया, जो ऑस्ट्रेलिया में रह रहा था.
समाचार पत्र द सन के अनुसार, डॉन हार्किन्स (61) ने टेलीविजन कार्यक्रम 'कौन करोड़पति बनना चाहता है' में यह राशि जीती थी. इसका इस्तेमाल उसने अपने उस बेटे से मिलने के लिए किया, जिसे छह सप्ताह की उम्र में ही उसने एक दंपत्ति को गोद दे दिया था.
महिला ने इस बच्चे को 15 साल की उम्र में जन्म दिया था. तब उसका विवाह नहीं हुआ था और कुंवारी मां बनना सामाजिक रूप से निषिद्ध था. उनके अभिभावकों ने बच्चे को किसी दंपति को गोद देने पर सहमति जता दी थी. वह बच्चे के साथ केवल छह सप्ताह का समय बिता पाई थी, जब गोद लेने वाला दंपति उसे लेकर चला गया था.
हार्किन्स की बाद में शादी हो गई, जिससे उसके दो और बच्चे हुए, लेकिन अपने पहले बच्चे को वह कभी भूल नहीं पाई. उनकी बेटी समांथा (41) ने पिछले साल गोद लेने वाले प्रपत्र व खुफिया जानकारी के जरिये भाई ग्लाइन को ढूंढ़ निकाला, जो ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में रह रहे थे.
टेलीविजन कार्यक्रम में जीत से मिली राशि से हार्किन्स ने ब्रिसबेन का टिकट बुक कराया और बेटे से मिलने पहुंच गईं. नॉर्थ वेल्स में चाय की छोटी सी दुकान चलाने वाली हार्किन्स ने कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अपने बेटे को दोबारा देख पाऊंगी. कोई भी मां अपने बच्चे को नहीं भूलती. मैं ग्लाइन से मिलने और उसे गले लगाने का मौका पाकर बेहद खुश हूं.'
छह बच्चों की दादी बन चुकीं हार्किन्स ने कहा, 'मैं करोड़ों की राशि घर नहीं ले जा पाई, लेकिन ब्रिसबेन तक की मेरी यात्रा कहीं अधिक कीमती है. मुझे लगता है कि मैं दुनिया की सबसे धनी महिला हूं.'