बारिश किसी के लिए उत्सव का मौका होता है, किसी के लिए मुश्किलों और बेबसी की वजह. कुदरत सब के लिए समान नहीं होती. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक महाराष्ट्र का किसान तेज बारिश में बेबस नजर आ रहा है. तेज बारिश की वजह से उसकी मुंगफली बिखर गई और तेजी से समेटने की कोशिश कर रहा है. ये वीडियो सामने आते ही वायरल हो गया. वीडियो देखकर बहुत से लोग इमोशनल हो गए.
यहां तक कि ये वीडियो देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास भी पहुंच गया. शिवराज सिंह चौहान ने इस वीडियो पर फौरान संज्ञान लिया. किसान गौरव पंवार से फोन पर बात की. वीडियो में वो कहते दिख रहे हैं कि मैंने वो मूंगफली का वीडियो देखा, जो पानी में गिरने की वजह से खराब हो गई थी. मन में बहुत तकलीफ हुई, लेकिन आप चिंता न करें महाराष्ट्र सरकार भी बहुत संवेदनशील है. मैंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और कृषि मंत्री से हुई है. मैंने जिले के कलेक्टर से भी चर्चा की है., जो भी नुकसान हुआ उसे भरा जाएगा, ताकि आपके परिवार को किसी तरह की परेशानी ना सहना पड़े. उन्होंने ये भी कहा किसानों की तकलीफ को समझना और दूर करना हमारी पहली जिम्मेदारी है.
देखें वीडियो
यह वीडियो कहां का है?
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो महाराष्ट्र के वाशिम जिले का बताया जा रहा है. यह दृश्य मानोरा बाजार समिति परिसर का है, जहां किसान अपनी मूंगफली की फसल बेचने के लिए पहुंचे थे. तभी अचानक तेज बारिश शुरू हो गई और वहां मौजूद किसानों की फसल भीगने लगी. इसी दौरान एक किसान अपनी बिखरती फसल को बचाने की कोशिश करता दिखाई दिया, जिसका वीडियो देशभर में वायरल हो गया.