दो ऐसे भी कपल हैं जो आपस में अपने पार्टनर बदलते रहते हैं और बिना किसी समस्या के ऐसे ही रहते हैं. इनमें से एक कपल के दो बच्चे भी हैं. इसके बावजूद इनलोगों को कभी कोई परेशानी नहीं होती है. क्योंकि इनलोगों ने अपने लिए एक टाइम टेबल बना रखा है. इसी के अनुसार ये एक दूसरे के साथ समय बिताते हैं.
41 साल की केल मैकेटेरे और 42 के ब्रूनो कॉर्डिस्को हाई स्कूल के समय से ही एक-दूसरे के साथ हैं. अब अपने उनके दो बेटों - हेनरी (19) और हेक्टर (13) के साथ खुशहाल शादीशुदा जीवन जी रहे हैं. इनके परिवार में इनके अलावा दो और शख्स हैं, जो इनके दोस्त हैं. वो दोनों खुद एक कपल हैं.
एक दूसरे के साथ समय बिताने के लिए बना रखा है कैलेंडर
ये चार सदस्यों वाला परिवार जिसमें दोनों जोड़ा अपने पार्टनर भी एक दूसरे के साथ समय-समय पर बदलते रहते हैं. किसी भी अन्य सामान्य परिवार की तरह ही लगते हैं. पार्टनर एक्सचेंज कर रहने के लिए इन लोगों ने बकायदा एक टाइम टेबल भी बना रखा है.
इन चारों लोगों के पास एक कैलेंडर है. इसके अनुसार ही ये चारों एक दूसरे के साथ कौन कब समय बिताएगा,इसका फैसला करते हैं. इस तरह के कैलेंडर बनाने का आइडिया तब आया, जब इनके बीच एक बार थोड़ी इंसिक्योरिटी बढ़ गई.
ऐसे दो से चार हो गए ये कपल्स
मैकेटेरे और कॉर्डिस्को ने बताया कि हमारा परिवार अच्छे से चल रहा था. हम बच्चों के साथ खुश थे. इसी बीच एक दिन मैकेटेरे और कॉर्डिस्को एक स्विंगर्स क्लब गए. वहां उनकी मुलाकात डिएगो मचाडो और जेनिफर डी फारिया से हुई. मचाडो ब्राजील के फ्लोरिअनोपोलिस में अपने घर में रहते हैं, जबकि फारिया वीकेंड में नियमित रूप से इनके पास आती हैं.
स्विंगर्स क्लब में मुलाकात के बाद इन चारों की लाइफ बदल गई. अब चारों एक दूसरे के साथ वीकेंड में समय बिताते हैं. लेकिन पहले ऐसा नहीं था. पहले चारों में कोई भी कभी भी किसी के साथ मिल सकता था या समय बिता सकता था.
ऐसे आया लव कैलेंडर बनाने का आइडिया
ऐसे में जब मैकेटेरे को लगा कि उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है. मैकेटेरे ने बताया कि शुरुआत में जेनिफर ब्रूनो के साथ बहुत समय बिताती थी और मुझे ऐसा लगता था कि हम अपना निजी संबंध खो रहे हैं. तब जाकर दोनों कपल ने अपना सारा समय बराबर-बराबर बांटने का निर्णय लिया . इस तरह से एक टाइम टेबल तैयार किया गया.
अब सप्ताह में चार दिन मैकटेरे और ब्रूनो एक दूसरे के साथ रहते हैं और वीकेंड में तीन दिन अपने दूसरे पार्टनर के साथ मिलते हैं. ये चारों एक साथ एक जगह अपना समय बिताते हैं या फिर कभी-कभी अलग-अलग किसी मोटेल या होटल में भी चले जाते हैं. चारों का कहना है कि ऐसे रहने में इन्हें कोई परेशानी नहीं होती है और सब एक दूसरे के साथ अच्छा समय भी बिता लेते हैं.