क्रिसमस के त्योहार के दौरान अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने ऐसा तरीका अपनाया, जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा हो. पुलिस ने सेंटा क्लॉज के कपड़े पहने और अपराधियों को धर दबोचा. अधिकारियों ने कुछ ड्रग डीलर्स को पकड़ने के लिए भेस बदल लिया. उन्होंने ड्रग डीलरों का भंडाफोड़ किया. ये मामला दक्षिण अमेरिकी देश पेरू का है. यहां पुलिस ड्रग्स से जुड़े मामलों का भंडाफोड़ करने के लिए ऐसे ही तरीके अपनाती है, ताकि लोगों को पता चले कि वो कितनी मेहनत कर रहे हैं.
मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने लीमा शहर के खतरनाक इलाके में घुसने के लिए सेंटा क्लॉज का कॉस्ट्यूम पहना और अपना नाम जॉली सैंट निक बताया. उनकी ये तरकीब काम आई. इसके बाद वो ड्रग डीलरों तक पहुंचने में सफल रहे. मामले के बारे में अधिक जानकारी देते हुए नेशनल पुलिस ग्रीन स्क्वाड्रन के प्रमुख कर्नल वाल्टर पालोमिनो ने कहा, 'स्ट्रैटेजी सफल रही.' पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा. इनमें से एक को प्रेस के सामने पेश भी किया. पुलिस अपने साथ हथौड़ा समेत अन्य हथियार लेकर गई थी.
छापेमारी में पुलिस के हाथ सैकड़ों भांग और कोकीन पेस्ट के पैकेट लगे. इनके वजन के बारे में जानकारी नहीं दी गई. इससे पहले बीते साल भी पुलिस ने लीमा में इसी तरह के ऑपरेशन को अंजाम दिया था. तब फादर क्रिसमस, मिसेज क्लॉज और कुछ बौनें लोगों का ग्रुप ड्रग डीलरों के ठिकाने तक गया. इन्होंने सफलतापूर्वक कोकीन पोस्ट के 6000 पैकेट, कोकीन पाउडर के 104 पैकेट और भांग के 279 पैकेट जब्त कर लिए. बीते साल भी पुलिस अधिकारियों ने लीमा में ही हैलोवीन के मौके तक हॉरर फिल्म के कैरेक्टर्स के कॉस्ट्यूम में छापेमारी की थी.