scorecardresearch
 

बगीचे में घूम रहा था शख्स, तभी आसमान से शरीर पर गिरने लगा मानव मल!

डेविस ने बताया कि शख्स उस वक्त बगीचे में घूम रहा था इसिलए उसके पूरे शरीर पर आसमान से गिरा मानव मल फैल गया. उस शख्स ने बताया की उसके लिए यह अनुभव बेहद भयानक था

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बगीचे में घूम रहे शख्स पर गिरने लगा मानव मल
  • आसमान में उड़ रहे विमान से नीेचे गिरा मानव मल

ब्रिटेन में एक व्यक्ति उस वक्त चौंक गया जब वह पार्क में बैठा था और उसके सिर पर आसमान से मानव मल गिरने लगा. इससे उस व्यक्ति का पूरा शरीर गंदा हो गया. ये मानव मल एक हवाई जहाज से नीचे गिर रहा था. विंडसर और मेडेनहेड के एविएशन फोरम की एक बैठक में क्लैर करेन डेविस ने इस मामले को सभी के सामने लाया.

आमतौर पर आधुनिक विमान अपने सीवेज को विशेष अपशिष्ट टैंकों में जमा करते हैं जसि लैंडिंग के बाद ग्राउंट पर निपटाया जाता है. लेकिन उस विमान में ऐसा नहीं किया गया था.

क्लैर डेविस ने बताया कि ओवरहेड वेस्ट वाले विमान वास्तव में उनके क्षेत्र में एक मुद्दा रही हैं. उन्होंने कहा, "मुझे पता है कि हर साल विमानों से जमे हुए सीवेज के साथ कई ऐसी घटनाएं होती हैं, लेकिन यह जमी नहीं थी और उनका (बगीचे में बैठे शख्स) पूरा बगीचा इससे खराब हो गया क्योंकि हर जगह उससे गंदगी फैल गई. 

डेविस ने बताया कि शख्स उस वक्त बगीचे में घूम रहा था इसिलए उसके पूरे शरीर पर आसमान से गिरा मानव मल फैल गया. उस शख्स ने बताया की उसके लिए यह अनुभव बेहद भयानक था. "उम्मीद है कि यह अब हमारे किसी भी निवासी के साथ फिर कभी नहीं होगा."

Advertisement

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement