scorecardresearch
 

मैसेज में गर्लफ्रेंड को दीं गालियां, पुलिस ने पायलट को कर लिया गिरफ्तार!

एक पायलट छुट्टियां मनाने गया था. वहां उसकी मुलाकात एक लड़की से हो गई. दोनों साथ रहने लग गए. बाद में, ऐसे हालात बन गए कि पायलट ने लड़की को व्हाट्सएप मैसेज में गाली दे दी.

Advertisement
X
एक्स-लवर को मैसेज करना पायलट पर पड़ा भारी (Credit-Reuters)
एक्स-लवर को मैसेज करना पायलट पर पड़ा भारी (Credit-Reuters)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दुबई में छुट्टियां मनाने गया था पायलट
  • पायलट ने एक्स को ‘गोल्ड डिगर और चोर’ कहा था

एक पायलट ने व्हाट्सएप पर अपनी एक्स-लवर को ऐसा मैसेज भेज दिया था कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. अब उसे लंबी सजा भी हो सकती है. यह पायलट इटली का रहनेवाला है और उसे दुबई में गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, उसने अपनी एक्स-लवर को व्हाट्सएप पर ‘विच’ लिख दिया था. अब उसे दुबई के कानून के तहत, लंबी सजा हो सकती है.

दुबई के अनोखे साइबर क्राइम कानूनों की वजह से ‘आपत्तिजनक या अपमानजनक’ मैसेज भेजने पर वहां लोगों को जेल भेज दिया जाता है. अब इसे लेकर सीरिया की एक महिला के आरोप पर 28 साल के एक्रफ अरजौय को भी जेल भेजा जा सकता है.

Detained in Dubai के मुताबिक, वैकेशन के दौरान दुबई के मॉल में पायलट की मुलाकात सीरिया की महिला से हुई थी और दोनों एक-दूसरे को अच्छे लगे. वे दोनों एक-दूसरे मिलने लगे. फिर साथ में रहने लगे.

बाद में एक्रफ को लगने लगा कि महिला उसका इस्तेमाल कर रही है क्योंकि उसके रिक्वेस्ट ‘कभी ना खत्म होने वाला’ लगने लगा था. तो इसके बाद वह व्हाट्सएप मैसेज में एक्रफ को ‘गोल्ड डिगर, विच और चोर’ बता दिया.

Detained in Dubai के फाउंडर राधा स्टर्लिंग पहले कई लोगों का इस तरह के मामले में बचाव कर चुकी हैं. उन्होंने कहा- UAE के कड़े साइबर क्राइम कानूनों के मुताबिक, अगर कोई इंसान किसी मैसेज को आपत्तिजनक या अपमानजनक मानता है तो उसकी शिकायत कर सकता है.

Advertisement

राधा ने बताया- हाल ही में ब्रिटिश नागरिक के खिलाफ ऐसा ही मामला सामने आया था. जिसमें फेसबुक प्राइवेट मैसेज में उन्होंने किसी की तुलना घोड़े से कर दी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. एक महिला को प्राइवेट व्हाट्सएप मैसेज में अपनी फ्लैटमेट को गाली देना भारी पड़ गया था. और भी ऐसे कई मामले हैं. राधा कहती हैं- बाकी जगहों पर जो लीगल, कॉमन और प्राइवेट है, उसके लिए दुबई में जेल हो सकती है. 

वहीं वकीलों को अक्रफ ने कहा कि वह फाइन देने के लिए तैयार है और वह जल्द ही वापस जाना चाहता है, लेकिन ट्रैवल बैन की वजह से वह दुबई में ही है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement