scorecardresearch
 

Indian Railway की ट्रेन में यात्रियों संग घोड़े ने किया सफर! फोटो वायरल

ट्रेन में सफर करते एक घोड़े का वीडियो वायरल हो रहा है. लोगों की भारी भीड़ के बीच ये घोड़ा सियालदह-डायमंड हार्बर डाउन लोकल ट्रेन में खड़ा दिखता है.

Advertisement
X
ट्रेन में सफर करते घोड़े का वीडियो वायरल
ट्रेन में सफर करते घोड़े का वीडियो वायरल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सियालदह-डायमंड हार्बर डाउन लोकल ट्रेन में दिखा था घोड़ा
  • दावा है कि घोड़ा रेस के बाद लौट रहा था

सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबोगरीब फोटोज और वीडियोज वायरल होते रहते हैं. लोकल ट्रेन का एक वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. इसमें एक ट्रेन के अंदर लोगों की भीड़ के बीच एक घोड़ा खड़ा दिखता है. लोगों के शोर-शराबे के बीच वो शांति से अपनी जगह पर खड़ा रहता है. वीडियो में एक शख्स घोड़े की पीठ पर हाथ रखे दिखता है. वहीं एक दूसरे शख्स के हाथ में घोड़े की लगाम होती है.

यह क्लिप पश्चिम बंगाल का बताया जा रहा है. इस घोड़े को सियालदह-डायमंड हार्बर डाउन लोकल ट्रेन में देखा गया था. घोड़े का मालिक भी उसके साथ ही था.

बता दें कि पश्चिम बंगाल की ट्रेनों में छोटे मवेशियों के साथ सफर करते लोग अक्सर दिख जाते हैं. लेकिन एक घोड़े के साथ ट्रेन में सफर लोग शायद ही पहले दिखे होंगे. लोग इस घटना का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रहे हैं.

दावा किया जा रहा है कि इस घोड़े को साउथ 24 परगना के बरूईपुर में एक रेस लिए ले जाया गया था. लौटते वक्त मालिक ने घोडे़ को ट्रेन पर चढ़ा दिया. लोगों ने इसका विरोध भी किया. लेकिन वह नहीं माना. 

कई रिपोर्ट्स की मानें तो पूर्वी रेलवे ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. वायरल फोटो को वेरिफाई करने को भी कहा गया है.

Advertisement

(With inputs from Prosenjit Saha)

Advertisement
Advertisement