scorecardresearch
 

आधा शरीर पैरेलाइज्ड, लेकिन हौसला पूरा, डिलीवरी करती महिला का वीडियो वायरल

52 साल की उम्र में 50 फीसद पैरालिसिस से जूझ रहीं Zepto की एक डिलीवरी वुमन सोशल मीडिया पर हजारों लोगों के लिए प्रेरणा बन गई हैं. ग्राहक द्वारा उनकी कहानी शेयर किए जाने के बाद देशभर में जज्बे और जुझारूपन की चर्चा तेज हो गई है.

Advertisement
X
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर मल्लिका अरोड़ा नाम की महिला ने शेयर किया है (Photos: @officialmalikaarora/Instagram)
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर मल्लिका अरोड़ा नाम की महिला ने शेयर किया है (Photos: @officialmalikaarora/Instagram)

कहते हैं काम का कोई बहाना नहीं होता है, चाहे परिस्थिति कैसे भी हुई.सोशल मीडिया पर इन दिनों Zepto की एक डिलीवरी एजेंट की कहानी लोगों को भावुक कर रही है. 52 वर्षीय वीना देवी, जो दिव्यांग हैं. उनका आधा शरीर काम नहीं करता. रोज पूरे जज्बे के साथ डिलीवरी का काम कर रही हैं. उनकी इसी मेहनत और हिम्मत ने इंटरनेट पर हजारों लोगों को प्रेरित कर दिया है.

ग्राहक से बातचीत का वीडियो हुआ वायरल

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर मल्लिका अरोड़ा नाम की महिला ने शेयर किया है. वीडियो में मल्लिका अपनी डिलीवरी एजेंट से बातचीत करती नजर आती हैं. जब उन्होंने वीना देवी से पूछा कि वह क्या काम करती हैं, तो वीना ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया-मैं Zepto में डिलीवरी एजेंट हूं.बातचीत के दौरान वीना देवी ने यह भी बताया कि वह 50 फीसदी पैरालाइज्ड हैं, इसके बावजूद वह जून 2024 से लगातार काम कर रही हैं.

मदद के सवाल पर दिल छू लेने वाला जवाब

वीना देवी की हिम्मत देखकर मल्लिका भावुक हो गईं और उन्होंने पूछा कि वह उनकी मदद कैसे कर सकती हैं. इस पर वीना देवी ने बेहद सादा लेकिन मजबूत जवाब दिया-बस मुझे सपोर्ट करते रहिए.इसके बाद मल्लिका ने कहा-मुझे आप पर बहुत गर्व है, आप ऐसे ही आगे बढ़ती रहिए.

Advertisement

वीडियो के अंत में मल्लिका अरोड़ा ने कैमरे की तरफ देखकर लोगों से कहा कि हमें अपनी जिंदगी की छोटी-छोटी परेशानियों पर शिकायत करना छोड़ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि वीना देवी जैसे लोग यह याद दिलाते हैं कि जिंदगी कितनी कीमती होती है.मल्लिका ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा-आज मैंने एक 52 साल की Zepto डिलीवरी लेडी को देखा, जो 50 फीसदी पैरालाइज्ड होने के बावजूद मुस्कराते हुए पूरे हौसले से काम कर रही थीं. कुछ लोग सिर्फ जीते नहीं, हर दिन लड़ते हैं. उन्होंने आज एक ऑर्डर नहीं, बल्कि इंस्पिरेशन डिलीवर की.

देखें वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया

वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने वीना देवी की जमकर तारीफ की.कमेंट सेक्शन में लोग उन्हें ‘रियल लाइफ हीरो’ बता रहे हैं.खास बात यह रही कि Zepto ने भी खुद इस पोस्ट पर कमेंट कर वीना देवी पर गर्व जताया.52 साल की उम्र में, शारीरिक परेशानी के बावजूद, हर दिन मेहनत करके अपनी पहचान बनाना.वीना देवी की यह कहानी सिर्फ एक डिलीवरी एजेंट की नहीं, बल्कि हिम्मत, आत्मनिर्भरता और संघर्ष की सच्ची तस्वीर बन चुकी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement