सोशल मीडिया पर पंचायत सीजन 2 वेब सीरीज की एक क्लिप वायरल हो रही है. सीरीज के एक दृश्य में प्रमुख किरदार पंचायत सचिव अभिषेक त्रिपाठी अपने दोस्त सिद्धार्थ से फोन पर बातचीत करते दिखते हैं. बातों-बातों में 'सचिव जी' अपने दोस्त की सैलरी के बारे में पूछ बैठते हैं. जवाब में वह कहता है- बस खर्चा-पानी चल रहा है. लेकिन जब दोबारा उससे पूछा जाता है तो वह अपना पैकेज 1.5 करोड़ रुपए बताता है.
अब इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग मजे ले रहे हैं. कुछ लोग इंडिया में 1.5 करोड़ की सैलरी पर चर्चा करते दिखते हैं. लोगों का कहना है कि भले अमेरिका की नौकरी छोड़कर भारत आ जाओ, महज कुछ साल के अनुभव वाले लोगों को इतनी सैलरी देश में कहीं नहीं मिलती. वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग 1.5 करोड़ रुपए में सिर्फ खर्चा पानी चलने की बात पर मजे ले रहे है.
वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट कर बताया कि इंडिया में इतना पैकेज बहुत कम लोगों को ही मिलता है. वह इसे रियलिस्टिक नहीं बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- सभी अमेरिका रिटर्न को वह (1.5 करोड़) पैकेज नहीं मिलता है, उसे भी नहीं जो NIT CS से हो. दूसरे यूजर ने लिखा- हृदयाघात आ गया मुझे सिनेमा देखकर.

वहीं खर्चा पानी की बात को लेकर भी लोग कमेंट सेक्शन में मजे ले रहे हैं. वहीं कुछ लोग दोस्ती की भी मिसाल दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 1.5 करोड़ रुपए पैकेज वाला दोस्त इतना समय दे तो वाह. दूसरे यूजर ने लिखा- पैकेज खर्चा-पानी भर का मिल रहा है, वही लगभग 1.5 करोड़.

बता दें कि पंचायत सीजन 2 वेब सीरीज 20 मई को रिलीज होने वाली थी. लेकिन अमेजन प्राइम वीडियो ने इसे दो दिन पहले 18 मई को ही रिलीज कर दिया. वेब सीरीज को अब तक बढ़िया रिस्पांस मिलता दिख रहा है.
यहां देखें वीडियो-