कहते हैं, इंसान चाहे जितनी भी मुश्किलों का सामना करे, हर हाल में जीना सीख ही लेता है. फिलीस्तीन, दुनिया की एक ऐसी जगह है, जो लंबे वक्त से जंग की मार झेल रही है. इसका सबसे ज्यादा असर वहां के आम लोगों पर हो रहा है, जिनके घर तबाह हो गए हैं, और खाने-पीने का बंदोबस्त भी मुश्किल हो गया है. हजारों लोग शरणार्थी बन चुके हैं.
ऐसी त्रासदी झेल रहे फिलिस्तीन के लोगों की जिंदगी कैसी होगी, और उन्हें क्या-क्या मुश्किलें आ रही होंगी, इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स बारिश के गंदे पानी को पीने लायक बनाने के लिए जुगाड़ कर रहा है. इस वीडियो को देखकर हर कोई कह रहा है मुश्किलों के बीच इंसान जिंदा रहने के लिए कोई ना कोई रास्ता निकाल ही लेता है.
वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स गड्ढे में जमा पानी को एक बर्तन में निकालता है. फिर वह दो और जार लेता है. उसके बाद सूती कपड़े का एक सिरा पानी वाले बर्तन में और दूसरा सिरा खाली बर्तन में डालता है. इसी तरह, एक और कपड़े का एक छोर दूसरे बर्तन में और दूसरा छोर तीसरे बर्तन में रखता है.
देखें वायरल वीडियो...
धीरे-धीरे पानी रिसते हुए पहले बर्तन से दूसरे में और फिर कपड़े के जरिए साफ होकर तीसरे बर्तन में पहुंचता है. तीसरे बर्तन का पानी बिल्कुल साफ और पीने के लायक दिखाई देता है. काफी वक्त के बाद, पीने लायक पानी इकट्ठा होता है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम के हैंडल @aljazeeraenglish पर शेयर किया गया है. इसे अबतक 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुका है.
वायरल हुआ यह वीडियो
इस वीडियो ने बहुत सारे कमेंट्स और लाइक्स बटोरे. एक यूजर ने लिखा, 'ये वो लोग हैं जिन्हें हर हाल में जीने का हुनर आता है.' वहीं, एक अन्य ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि फिलिस्तीन के आम लोगों की जिंदगी में जल्द शांति आए और वे भी वैसी जिंदगी जी सकें जैसे हम वीडियो देखते वक्त जी रहे हैं.' कुछ ने यह भी कहा कि दुनिया में किसी भी युद्ध का सबसे ज्यादा खामियाजा एक आम इंसान को ही भुगतना पड़ता है.