scorecardresearch
 

'एक पाव वाला परमाणु बम बेचकर आधा किलो आटा ले लिया क्या?' पाकिस्तानी नेता शेख रशीद हो रहे हैं ट्रोल

भारत ने आज अपना बदला ले लिया.भारतीय सेना ने पहलगाम के गुनहगारों के ठिकानों को तबाह कर दिया. ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत भारत ने पाकिस्तान के अंदर और PoK में आंतकी सरगना मसूद अजहर समेत 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तानाबूत कर दिए. इस हमले के बाद पाकिस्तान के कई नेता बौखलाए हुए हैं. पड़ोसी मुल्क में अनाप-शनाप बयानों का सिलसिला भी शुरू हो गया है.

Advertisement
X
एक पाव वाले एटम बम को लेकर पाकिस्तानी नेता शेख रशीद हो रहे हैं ट्रोल
एक पाव वाले एटम बम को लेकर पाकिस्तानी नेता शेख रशीद हो रहे हैं ट्रोल

भारत ने आज अपना बदला ले लिया.भारतीय सेना ने पहलगाम के गुनहगारों के ठिकानों को तबाह कर दिया. ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत भारत ने पाकिस्तान के अंदर और PoK में आंतकी सरगना मसूद अजहर समेत 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तानाबूत कर दिए. इस हमले के बाद पाकिस्तान के कई नेता बौखलाए हुए हैं. पड़ोसी मुल्क में अनाप-शनाप बयानों का सिलसिला भी शुरू हो गया है.

पाकिस्तान के एक ऐसे ही नेता है शेख रशीद. जो अपने ऐसे बयानों के जाने जाते हैं. पाकिस्तान में हुए हमले के बाद नाराज है. अपने X प्लेटफॉर्म पर आते हैं. पाकिस्तान की आर्मी और नेताओं की तरह भारत को गीदड़-भभकियां देना शुरू कर देते हैं. बात यहां तक आ जाती है वो कहते हैं भारत का ऐसा हाल करेंगे यहां घास भी उगना बंद हो जाएगी.फिर वो कहते अगर पाकिस्तान ने फैसला कर दिया तो फिर तो भारत में चिड़िया भी नहीं चहकेगी.

पाव वाला परमाणु बम कहां गया

जाहिर है जैसे ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ये वीडियो सामने आया तो भारत के साथ पाकिस्तान की आवाम ने भी उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया. कुछ ने उनका पुराना बयान याद दिलाया जिसमें वो दावा कर रहे थे कि पाकिस्तान के 1 पाव और आधे पाव का भी परमाणु बम है. पाकिस्तानियों ने पूछा क्या 1 पाव वाला परमाणु बम कब निकलेगा रशीद साहब, उसको बेचकर आधा किलो आटा ले लिया क्या. उन्हीं में से कुछ लोगों ने उनका पुराना वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वो स्टेज में डर जाते हैं. वहीं किसी ने भारत को धमकी देने से पहले मुंह से सुपाड़ी निकाल लें.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'हमारे पास 250 ग्राम तक का एटम बम है...', पाकिस्तान ने किया था ऐसा दावा कि बन गया मजाक, जानिए पूरा मामला!

देखें वायरल वीडियो

शेख रशीद के वायरल बयान

2019 में शेख रशीद ने दावा किया था कि पाकिस्तान के पास 125 से 250 ग्राम वजन वाले मिनी एटम बम हैं. उन्होंने कहा था कि ये 'एक-एक पाव के एटम बम' भारत पर फेंक दिए जाएंगे. हालांकि हकीकत ये है कि जितनी भी कोशिश की जाए, किसी भी परमाणु बम का वजन 125 से 250 ग्राम नहीं हो सकता. कई रिपोर्ट्स में साबित हो चुका है कि उनका यह दावा पूरी तरह से खोखला था.

इससे पहले भी उनका एक बयान वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने खुद स्वीकार किया था कि जब पाकिस्तान परमाणु परीक्षण कर रहा था, तब वह देश छोड़कर भाग गए थे. उन्होंने बताया था कि उन्हें डर था कि अगर किसी तार का कनेक्शन गड़बड़ हो गया, तो यह बम पाकिस्तान को ही तबाह कर सकता है.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement