scorecardresearch
 

आगे बाइक-पीछे लग्जरी कार! पाकिस्तान के इस जुगाड़ पर मौज ले रहे लोग, Video Viral

पाकिस्तान एक ऐसा देश है, जो आए दिन किसी न किसी वजह से ट्रेंड में रहता है. कभी वहां की अजीबो-गरीब हरकतें ट्रोल की वजह बन जाती हैं, तो कभी कोई ऐसा जुगाड़ सामने आ जाता है, जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कार जैसी दिखने वाली गाड़ी दरअसल एक मोटरसाइकिल है, या यूं कहें कि एक मोटरसाइकिल जैसी दिखने वाली गाड़ी असल में कार है.

Advertisement
X
जब पाकिस्तान में दिखी अनोखी कार (Photo Credit-@carsofpakistan_cop)
जब पाकिस्तान में दिखी अनोखी कार (Photo Credit-@carsofpakistan_cop)

पाकिस्तान एक ऐसा देश है, जो आए दिन किसी न किसी वजह से ट्रेंड में रहता है. कभी वहां की अजीबो-गरीब हरकतें ट्रोल की वजह बन जाती हैं, तो कभी कोई ऐसा जुगाड़ सामने आ जाता है, जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कार जैसी दिखने वाली गाड़ी दरअसल एक मोटरसाइकिल है, या यूं कहें कि एक मोटरसाइकिल जैसी दिखने वाली गाड़ी असल में कार है. अब फैसला आप ही कीजिए कि वह आखिर क्या है!

वायरल वीडियो में पहले यह गाड़ी एक शानदार सेडान कार लगती है, लेकिन जैसे ही कैमरा आगे बढ़ता है, हकीकत सामने आ जाती है. इस कार का अगला हिस्सा दरअसल एक मोटरसाइकिल है! साथ ही ये दावा किया गया है ये वीडियो पाकिस्तान का है.

देखें वीडियो


सोशल मीडिया पर क्या आया रिएक्शन

पाकिस्तान में 'चिंगची' शब्द आमतौर पर मोटरसाइकिल-रिक्शा के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इस 'सुपर क्रिएटिव' गाड़ी ने इस कॉन्सेप्ट को एक अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया. इस वीडियो ने इंस्टाग्राम पर 3.1 मिलियन व्यूज बटोरे. पाकिस्तान के @carsofpakistan_cop इंस्टा पेज पर इसे शेयर किया गया है. ये पेज कार से जुड़े दिलचस्प वीडियो और तस्वीरें शेयर करता रहता है.

'जब सपने बड़े हों, लेकिन बजट छोटा'
जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, तो लोगों के कमेंट्स की भी बाढ़ आ गई. इस वीडियो को कैप्शन दिया गया था- पाकिस्तानी जुगाड़, कैसा लगा? इसके बाद कमेंट्स का सिलसिला शुरू हो गया. कुछ ने लिखा कि पाकिस्तान का यह जुगाड़ देखकर हैरानी नहीं हुई, क्योंकि भारत में भी कई जगह ऐसी ही गाड़ी देखी जा चुकी है. वहीं कुछ ने कहा, जब सपने बड़े हों, लेकिन बजट छोटा!

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement