scorecardresearch
 

Amazon से सगाई के लिए ऑर्डर किया गाउन, रिसीव हुई ये चीज, देखकर भड़की लड़की

एक लड़की ने सगाई के लिए Amazon से गाउन ऑर्डर किया. जब उसे यह ऑर्डर रिसीव हुआ तो वह बुरी तरह भड़क उठी. लड़की का कहना है जो फोटो देखकर उसने गाउन मंगवाया, वो वैसा बिल्‍कुल भी नहीं था जैसा दिखाया गया. लड़की ने अपने शॉपिंग अनुभव को लेकर फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए.

Advertisement
X
लड़की अपनी ड्रेस देखकर बुरी तरह भड़क उठी (Credit: Zuzanna Natalia Wojtas/Facebook)
लड़की अपनी ड्रेस देखकर बुरी तरह भड़क उठी (Credit: Zuzanna Natalia Wojtas/Facebook)

एक लड़की ने अमेजन (Amazon) से अपनी सगाई के लिए ऑनलाइन गाउन ऑर्डर किया, लेकिन जब उसने ऑर्डर रिसीव किया तो वह बुरी तरह भड़क उठी. लड़की का गाउन बिल्‍कुल भी वैसा नहीं थी, जैसा उसे Amazon की वेबसाइट पर दिखाया गया. लड़की ने इसके बाद गाउन के फोटो फेसबुक पर शेयर कर दिए. 

अमेरिका की रहने वाली जुजाना ने अपनी आपबीती फेसबुक पर शेयर की. जुजाना ने कहा कि वह अपनी सगाई के लिए काफी एक्‍साइटेड थीं. यही देखते हुए उन्‍होंने सगाई के लिए गाउन अमेजन से ऑर्डर किया. जुजाना ने कहा कि इस गाउन को लेकर 3000 से ज्‍यादा लोगों ने पॉजिटिव रिव्‍यू लिखे थे. ऐसे में उन्‍हें उम्‍मीद थी कि यह ऑर्डर उनकी उम्‍मीद के मुताबिक होगा. इसके बाद उन्‍होंने यह ड्रेस ऑर्डर कर दी. 

जुजाना की उम्‍मीदों के उलट अमेजन (Amazon) ने दूसरी पोशाक भेज दी. यह ड्रेस काफी छोटी थी. जुजाना ने कहा- ड्रेस जैसी वेबसाइट पर दिख रही थी, वैसी तो दिखने में बिल्‍कुल भी नहीं थी. 

इसके बाद तो जुजाना कंपनी पर बुरी तरह भड़क उठीं, उन्‍होंने एक फेसबुक ग्रुप में इस ड्रेस के फोटो शेयर कर दिए. 

Advertisement

'ऑर्डर करते हुए सावधानी बरतें'
जुजाना ने अपने पोस्‍ट में लोगों को ताकीद किया, उन्‍होंने कहा ऑनलाइन शॉपिंग करते विशेष सावधानी बरतें. बिना देखे तो कोई भी कपड़ा ना खरीदें. जुजाना ने लिखा- मैंने यह ड्रेस अपनी सगाई के लिए मंगाई थी, लेकिन यह चीज आई है. मैं इसे बिल्‍कुल भी नहीं पहनूंगी. 

उन्‍होंने कहा कि जो ड्रेस उन्‍होंने रिसीव की उसकी क्‍वालिटी बेहद खराब थी. यह कुछ ऐसी थी कि अगर इसे एक बार भी पहना तो यह पहली धुलाई के बाद फट जाएगी. वहीं, कई यूजर्स ऐसे थे जो जुजाना के साथ खड़े हुए नजर आए. कुछ यूजर्स ऐसे भी थे जिन्‍होंने कहा कि उनके साथ भी ऐसा हो चुका है. इसके अलावा कुछ लोगों ने जुजाना की इस ड्रेस की तारीफ की और कहा कि वह इसमें भी काफी अच्‍छी लग रही हैं. 


 

Advertisement
Advertisement