scorecardresearch
 

फ्लाइट में ट्रैवल के दौरान की एक 'गलती', देने पड़े डेढ़ लाख रुपये!

तीन दोस्त विदेश छुट्टियां बिताने गए थे. लेकिन वापस लौटते वक्त उनसे गड़बड़ हो गई. जिसके चलते उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ा.

Advertisement
X
Ryanair (Pixaby)
Ryanair (Pixaby)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एयरलाइन नियम की वजह से लगा चूना
  • विदेश गए थे घूमने

ब्रिटेन के लीड्स के रहने वाले कुछ दोस्त स्पेन छुट्टियां मनाने के लिए गए थे. लेकिन वहां से वापस लौटते वक्त उन्हें 1400 पाउंड (लगभग 1 लाख 36 हजार रुपये) का चूना लग गया. उन्होंने एक ट्रैवेल एजेंसी के माध्यम से अपना हॉलिडे पैकेज बुक किया था. आइए जानते हैं पूरा मामला.. 

'मेट्रो यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों दोस्तों की स्पेन के La Palma शहर की ट्रिप शानदार रही. सबकुछ हॉलीडे पैकेज से हिसाब से  ठीक था. लेकिन जब तीनों दोस्त वहां से वापसी कर रहे थे, तभी उनकी परेशानी की शुरुआत हुई.

दरअसल, एयरलाइन कंपनी Ryanair का एक नियम है, यात्रियों को यात्रा से पहले एयरपोर्ट में चेकइन से पहले ऑनलाइन भी चेकइन करना पड़ता है. दिक्कत ये हुई कि इन तीनों दोस्तों ने ऑनलाइन चेकइन नहीं था. जिसकी वजह से Ryanair की तरफ से एयरपोर्ट पर चेकइन भी नहीं हुआ. नियमों का पालन नहीं होने की वजह से तीनों दोस्तों को काफी परेशानी हुई और उन्हें अलग-अलग 272 पाउंड (26433 रुपये) खर्च करने पड़े. तीनों कुल 1 लाख 36 हजार रुपये का चूना लगा. 

इस शुल्क में चेकइन और उनके बैगेज का चार्ज शामिल है. इस घटना के बाद एक दोस्त ने बताया हमें इसको लेकर काफी गुस्से में थे. उन्होंने जानकारी दी कि उनके पास कोई अतिरिक्त कैश नहीं था, उनमें से एक ने अपने क्रेडिट कार्ड से वह पेमेंट किया था.

Advertisement

वहीं एयरलाइंस कंपनी का कहना है कि उनके अनाधिक्रत ऑनलाइन ट्रैवेल एजेंसी से बुकिंग कराने की वजह से यह सब झेलना पड़ा. 

 

Advertisement
Advertisement