सीजफायर के कुछ घंटों बाद फिर से बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी और ड्रोन हमले शुरू हो गए. इसके बाद सोशल मीडिया पर ओमपुरी का एक पुराना डायलॉग खूब वायरल हो रहा है. लोग इसका वीडियो शेयर कर लिख रहे हैं- इसे भूलना मत.
पिछले कुछ दिनों से भारत और पाकिस्तान की बीच जारी तनाव पिछले शाम सीजफायर पर आकर खत्म हो गया. दोनों तरफ से इसकी पुष्टि भी की गई. वहीं सीजफायर की घोषणा के 3-4 घंटे बाद ही जम्मू-कश्मीर और राजस्थान बॉर्डर पर फिर से गोलाबारी की सूचनाएं आने लगी. भारतीय सेना ने कई सारे पाकिस्तानी ड्रोन को भी ढेर कर दिया.
सोशल मीडिया पर लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
इस तरह संघर्षविराम के तुरंत बाद पाकिस्तान की इस हरकत पर लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी. सीजफायर के समझौते के कुछ घंटों बाद ही इसका उल्लंघन करने के लिए पाकिस्तान की आदत याद दिलाने को लेकर अभिनेता ओम पुरी की फिल्म लक्ष्य का एक प्रतिष्ठित संवाद का वीडियो लोगों ने खूब शेयर किया.
लक्ष्य फिल्म का दृश्य हुआ वायरल
लक्ष्य फिल्म का जो दृश्य वायरल हो रहा है, उसमें ओमपुरी अभिनेता रितिक रोशन से कहते नजर आ रहे हैं - 'मुझे उन लोगों का ताजूरबा है, पाकिस्तानी हारे तो पलट के एक बार फिर आता है...अगर जीत जाओ तो तुरंत लपरवाह नहीं हो जाना. मेरी बात याद रखना.
ओमपुरी का ये संवाद तक वायरल हो रहा था, जब भारतीय एयरबेस पर पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए. लोगों ने इस वीडियो क्लिप के साथ पाकिस्तान की इस आदत को नहीं भूलने की अपील की और ओमपुरी के इस फिल्मी संवाद को आज के हालात को देखते हुए सही बताया.