आज पूरी दुनिया में ईसाइयों के धार्मिक पर्व क्रिसमस को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं, भारत के ओडिशा में एक आर्टिस्ट ने ईसा मसीह (Jesus Christ) का मिनिएचर (छोटी मूर्ति) बनाया है. वो भी 750 मिलीलीटर कांच की बोतल के अंदर. यह मिनिएचर 4 इंच ऊंचा और 2 इंच चौड़ा है.
खुर्दा जिले के रहने वाले एल ईश्वर राव ने ईसा मसीह के इस मिनिएचर को बनाया है. उन्होंने यीशु मसीह के साथ एक क्रॉस भी रखा है. साथ ही दो क्रिसमस के पेड़ भी बोतल के अंदर बनाए हैं. राव ने इस मिनिएचर को बनाने के लिए चॉक, शीशा और ग्लिटर पेपर का इस्तेमाल किया है. लघु मूर्तिकला को बनाने में उन्हें सात दिन लगे.
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, 40 वर्षीय ईश्वर राव पिछले 25 वर्षों से इस कला का अभ्यास कर रहे हैं. वह बोतल के अंदर पेंसिल की निब और साबुन से भी मिनिएचर बनाने में माहिर हैं. इससे पहले उन्होंने महिला दिवस और हॉकी विश्व कप के दौरान पेंसिल निब पर एक महिला की मूर्ति और हॉकी विश्व कप बनाया था.
1999 में बनाया सबसे पहला मिनिएचर
राव ने सबसे पहले साल 1999 में चॉक पर ताजमहल का मिनिएचर बनाया था. यह मिनिएचर उन्होंने अपने टीचर को गिफ्ट किया था. उन्होंने बताया, ''मैंने इस कला के लिए तब से प्रैक्टिस शुरू की जब मैं दूसरी कक्षा में पढ़ता था. जब मैं 12वीं कक्षा में हुआ तो सबसे पहले मैंने ताज महल का मिनिएचर बनाकर अपने टीचर को गिफ्ट किया था. वो मेरी कला से काफी प्रभावित हुए और उन्होंने मुझे बीके कॉलेज ऑफ आर्ट्स के प्रिंसिपल से मिलवाया. उनको भी मेरी ये कला काफी अच्छी लगी.''
4 साल पत्थर पर की कला की प्रैक्टिस
आर्टिस्ट ईश्वर राव ने बताया कि मैंने चॉक के बाद 4 साल तक पत्थर पर इस कला की प्रैक्टिस की. 2011 में, राव ने 'ईश्वर आर्ट एंड क्राफ्ट सोशल फाउंडेशन' की शुरुआत की, जहां वे लघु कला को जारी रखते हुए छात्रों को मुफ्त में प्रशिक्षित करते हैं.