scorecardresearch
 

बुलंदशहर में अजीबोगरीब केस, कुत्ते के खिलाफ FIR!

आपने तमाम तरह के आपराधिक केस देखे-सुने होंगे, पर ऐसा नहीं देखा होगा. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के एक थाने में एक कुत्ते के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

आपने तमाम तरह के आपराधिक केस देखे-सुने होंगे, पर ऐसा नहीं देखा होगा. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के एक थाने में एक कुत्ते के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

यह अजीबोगरीब घटना 13 फरवरी की है. एक कुत्ते ने दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद से रिटायर हुए विजय सिंह को काट लिया था. इसके बाद स्थानीय थाने में जो मामला दर्ज किया गया उसमें कुत्ते को अभियुक्त बनाया गया है.

सर्कल ऑफिसर शैलेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कि गुलौथी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 289 (जानवरों के संबंध में लापरवाह बर्ताव) के तहत मामला दर्ज किया गया है. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, जो एफआईआर दर्ज की गई है उसमें लिखा है, 'अभियुक्त कुत्ते हैं.'

 

Advertisement
Advertisement