प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर जम्मू पहुंच गये हैं. जम्मू में प्रधानमंत्री गिरधारी लाल डोगरा के जन्म शताब्दी समारोह में शामिल हुए. गिरधारी लाल डोगरा राज्य के प्रमुख नेता और केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली के ससुर थे.
1. PM मोदी ने जम्मू पहुंचकर किया परिवारवाद की राजनीति पर हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर जम्मू पहुंच गये हैं. जम्मू में प्रधानमंत्री गिरधारी लाल डोगरा के जन्म शताब्दी समारोह में शामिल हुए. गिरधारी लाल डोगरा राज्य के प्रमुख नेता और केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली के ससुर थे. कठुआ जिले के रहने वाले डोगरा जम्मू-कश्मीर सरकार में मंत्री रहे थे.
2. चुनाव आयोग अक्टूबर-नवंबर में बिहार विधानसभा चुनाव कराने की तैयारी में
बिहार में विधानसभा चुनाव पांच चरणों में कराए जा सकते हैं. सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग अक्टूबर और नवंबर माह में बिहार में विधानसभा चुनाव कराने की तैयारी में है. चुनाव आयोग चुनाव से संबंधित तैयारियों में जुटा हुआ है.
3. केंद्र नहीं करने दे रहा कामः CM अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आजतक के साथ Exclusive Interview में केंद्र पर सीधे निशाना साधा. उपराज्यपाल नजीब जंग के साथ टकराव के मुद्दे पर केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर प्रहार किया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार उपराज्यपाल के जरिये दिल्ली सरकार को काम नहीं करने दे रही. केजरीवाल ने इसके लिए सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही जिम्मेदार ठहरा दिया.
4. व्यापम में CBI ने दर्ज की 3 और एफआईआर
सीबीआई ने मध्य प्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल-व्यापम घोटाले में 3 और नए एफआईआर दर्ज किए हैं. सीबीआई निदेशक ने नई दिल्ली में इसकी जानकारी दी. सीबीआई निदेशक ने कहा- 'जांच एजेंसी ने अपना काम शुरू कर दिया है. शीर्ष अदालत ने एजेंसी को ये जांच सौंपी है और हम पूरी क्षमता से अपना काम करेंगे.'
5. सोमवार से महंगा हो जाएगा दिल्ली में सिनेमा टिकट
राजधानी दिल्ली वालों को सोमवार को सिनेमा हॉल में मूवी देखना और केबल पर टीवी का मनोरंजन महंगा पड़ेगा. दिल्ली सरकार ने मनोरंजन कर की दरों में 20 जुलाई से बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया था. वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने बजट में इसका प्रस्ताव रखा था. अब दिल्ली सरकार ने इस फैसले को अधिसूचित कर दिया है.