scorecardresearch
 

चुनाव आयोग अक्टूबर-नवंबर में बिहार विधानसभा चुनाव कराने की तैयारी में

चुनाव आयोग अक्टूबर और नवंबर माह में बिहार में विधानसभा चुनाव कराने की तैयारी में है.

Advertisement
X

बिहार में विधानसभा चुनाव पांच चरणों में कराए जा सकते हैं. सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग अक्टूबर और नवंबर माह में बिहार में विधानसभा चुनाव कराने की तैयारी में है. चुनाव आयोग चुनाव से संबंधित तैयारियों में जुटा हुआ है.

चुनाव आयोग की तैयारी
पहले खबर थी कि पहले चुनाव आयोग की तैयारी सितंबर माह में मतदान कराने की है. लेकिन इन दिनों बिहार के कई हिस्सों में बाढ़ का खतरा बना रहता है ऐसे में मतदान अक्टूबर के मध्य में शुरू करने की तैयारी है और नवंबर तक चलेगा.

29 नवंबर तक कार्यकाल
नवंबर में त्यौहारों का मौसम शुरू होने से पहले आयोग मतदान संपन्न करा लेना चाहता है. 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है. इससे पहले 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव 6 चरणों में कराए गए थे.

Advertisement
Advertisement