scorecardresearch
 

ऑफिस आने में 1 मिनट की भी देरी हुई तो इतनी देर करना होगा एक्स्ट्रा काम! वायरल पोस्ट

सोशल मीडिया पर एक अज्ञात कार्यस्थल का नियम वायरल हो रहा है, जिसे 'New Office Rule' का नाम दिया गया है.

Advertisement
X
ऑफिस की सांकेतिक फ़ोटो (Getty)
ऑफिस की सांकेतिक फ़ोटो (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है पोस्ट
  • इस पोस्ट में ऑफिस के नए नियम बताए गए हैं

कई कंपनियां चार दिन काम और तीन दिन की छुट्टी के फॉर्मूले पर काम रही हैं. दुनियाभर में Four Day Work Week फॉर्मूला अपनाने पर विचार हो रहा है. लेकिन कुछ कंपनियां/दफ्तर ऐसे भी हैं, जो कर्मचारियों से अधिक से अधिक उत्पादकता हासिल करने के लिए निगेटिव तरीकों को अपना रहे हैं. इसकी एक बानगी सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में देखने को मिली. 

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक अज्ञात कार्यस्थल का नियम वायरल हो रहा है, जिसे 'न्यू ऑफिस रूल' का नाम दिया गया है. इस वायरल रूल लेटर में लिखा है कि कर्मचारी जितने मिनट ऑफिस लेट आएंगे, उन्हें ऑफिस खत्म होने के बाद उसी हिसाब से 10 मिनट एक्स्ट्रा काम करना होगा.  

'न्यू ऑफिस रूल' के मुताबिक, अगर कोई कर्मचारी ऑफिस टाइम 10 बजे से 2 मिनट लेट आता है तो उसे शाम 6 बजे यानी ऑफिस खत्म होने के बाद 20 मिनट एक्स्ट्रा (6 बजकर 20 मिनट तक) काम करना होगा. 

हालांकि, यह नहीं साफ हो पाया है कि ये नियम किस ऑफिस में बनाए गए हैं. ट्विटर पर @CleverMonsterCT नाम के यूजर ने इसे पोस्ट किया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 3 लाख 80 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.  29 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे रीट्वीट किया है, जबकि हजारों लोगों ने इसपर कमेंट किया है. 
 
यूजर्स ने किया रिएक्ट 

Advertisement

इस पोस्ट पर यूजर्स की मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. किसी ने 'न्यू ऑफिस रूल' को सिरे से गलत बताया तो किसी ने कहा कि बार-बार लेट आने वालों के लिए ये नियम ठीक है. एक यूजर ने कहा- ऑफिस रूल थोड़े कठोर है. वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा- पेशेवर तरीके से लेट आने वालों के लिए थोड़ी सख्ती जरूरी है. 

 

Advertisement
Advertisement