एक Jet2 फ्लाइट, जो तुर्की के अंताल्या से ब्रिटेन के लीड्स जा रही थी, उसमें एक बड़े झगड़े ने यात्रियों को हिलाकर रख दिया. इस घटना में किसी ने किसी की गर्दन काटी, तो किसी ने अपना दांत खुद निकालकर फेंक दिया. इस वजह से हर जगह खून बिखरा हुआ नजर आया.
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना 6 दिसंबर को फ्लाइट LS214 में हुई. एक यात्री के अनुसार, ये सब उस समय शुरू हुआ जब दो नशे में धुत यात्री, जो एक-दूसरे के पास बैठे थे, अचानक झगड़ने लगे. एक यात्री ने बताया कि एंड सीट पर बैठे व्यक्ति ने अचानक खड़े होकर दूसरे को गाली देने लगा. इसके बाद उसने दूसरे व्यक्ति को घूंसा मारने और उसकी आंखें नोचने की कोशिश की.
लड़ाई के बाद फैला था खून
यात्री ने बताया कि तब उसके साथी ने उन्हें रोकने की कोशिश की. तभी उनमें से एक ने दूसरे की गर्दन काटना शुरू कर दिया. ये सब देख बच्चे चिल्लाने लगे. प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि हम एक बॉक्सिंग जिम चलाते हैं और आमतौर पर ऐसी चीजें देखते रहते हैं, लेकिन यह कुछ और ही था. यह बहुत भयानक और गंदा था. हर जगह खून फैला हुआ था. मैं इस घटना से आहत हूं.
पांच मिनट चला खून-खराबा
प्रत्यक्षदर्शी यात्री के अनुसार, झगड़ा उड़ान शुरू होने के लगभग 45 मिनट बाद शुरू हुआ और पांच मिनट तक चला. इस दौरान, एक आदमी ने अपना दांत खुद निकाल लिया और उसे फ्लाइट में कहीं फेंक दिया.
विमान को बीच रास्ते बुल्गारिया में उतारा गया
फ्लाइट को इस घटना के कारण बुल्गारिया के सोफिया एयरपोर्ट की ओर मोड़ना पड़ा, जहां दोनों झगड़ालू यात्रियों को पुलिस ने विमान से उतार दिया. इसके बाद फ्लाइट को लंदन के स्टैंस्टेड एयरपोर्ट ले जाया गया, जहां से यात्रियों को लीड्स ले जाने के लिए एक कोच की व्यवस्था की गई.
एयरलाइन ने दोनों यात्रियों पर लगाया आजीवन प्रतिबंध
Jet2.com के प्रवक्ता ने कहा कि हम पुष्टि करते हैं कि 6 दिसंबर को अंताल्या से लीड्स ब्रैडफोर्ड जा रही फ्लाइट LS214 को सोफिया एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट करना पड़ा, ताकि दो अशांत यात्रियों को पुलिस द्वारा विमान से उतारा जा सके. हम एक पारिवारिक और फ्रैंडली एयरलाइन हैं और इस तरह के व्यवहार के प्रति जीरो-टॉलरेंस नीति अपनाते हैं. इन दोनों यात्रियों को आजीवन हमारी एयरलाइन से प्रतिबंधित कर दिया गया है.