scorecardresearch
 

MP: मकान तोड़ते समय निकले विक्टोरिया शासन काल के 30 कीमती सिक्के, मजदूर लेकर फरार

मामला एमपी के सागर कैंट थाना क्षेत्र के मढ़िया विट्ठल नगर का है. केंट थाना प्रभारी समरजीत सिंह परिहार का कहना है कि हमें मुखबिर से सूचना मिली थी कि भैंसा पहाड़ी के पास एक आदमी को दीवार में कुछ चांदी के सिक्के मिले हैं और उसने सभी सिक्के अपने पास छुपा लिए हैं. इसके बाद मामले की छानबीन की गई.

Advertisement
X
Queen Victoria's reign 30 silver coins (प्रतीकात्मक फोटो)
Queen Victoria's reign 30 silver coins (प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मामला एमपी के सागर कैंट थाना क्षेत्र के मढ़िया विट्ठल नगर का है
  • मकान तोड़ने का काम कर रहा मजदूर सिक्के लेकर फरार
  • सूचना पर युवक को गिरफ्तार कर चांदी के सिक्के जब्त किए गए

एमपी के सागर में मकान की दीवारें तोड़ते समय गड़ा धन मिला है. दीवार में महारानी विक्टोरिया शासनकाल के 30 चांदी के सिक्के मिले हैं. मकान तोड़ने का काम कर रहा मजदूर सिक्के लेकर घर चला गया और किसी को इसकी जानकारी देने के बजाए अपने पास छिपाकर रख लिए. मामला उजागर होते ही कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और 30 चांदी के सिक्के बरामद किए. साथ ही युवक को गिरफ्तार किया है.

दरअसल, ये मामला एमपी के सागर के कैंट थाना क्षेत्र के मढ़िया विट्ठल नगर का है. केंट थाना प्रभारी समरजीत सिंह परिहार का कहना है कि हमें मुखबिर से सूचना मिली थी कि भैंसा पहाड़ी के पास में एक आदमी को दीवार में कुछ चांदी के सिक्के मिले हैं और उसने सभी सिक्के अपने पास छुपा लिए हैं. इसके बाद मामले की छानबीन की गई.

जांच के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह एक पुराना मकान गिरा रहा था. वहां प्लाटिंग करना था. वहां दीवार से उसको महारानी विक्टोरिया के 30 चांदी के सिक्के मिले. इसके बाद पुलिस ने उससे चांदी के सिक्के जब्त कर लिए. 

केंट थाना प्रभारी ने आजतक से बातचीत में बताया कि विक्टोरिया शासनकाल के 30 सिक्कों को राजकुमार पटेल नाम के युवक ने छिपा लिए थे. सूचना पर राजकुमार को गिरफ्तार कर चांदी के सिक्के जब्त किए गए हैं. वहीं, राजकुमार के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. राजकुमार ने सिक्के मिलने के बाद स्वंय प्रशासन को जानकारी नहीं दी इसलिए उसके विरुद्ध कार्रवाई की गई है. उनकी कीमत 20 हजार के आसपास है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement