परीक्षा के बाद नया टर्म शुरू होने के पहले स्कूल से छात्रों को थोड़ी लंबी छुट्टी मिलती है. जहां इन छुट्टियों के बाद बच्चे बुझे मन से स्कूल पहुंचते हैं वहीं माता पिता के लिए भी ये मिलाजुला एहसास होता है. वे थोड़े दुखी तो थोड़े खुश होते हैं कि बच्चों की पढ़ाई फिर से शुरू हो गई. लेकिन छुट्टियों के बाद जब एक महिला अपने बच्चों को स्कूल छोड़कर वापस जाने लगी तो नजारा देखने लायक था.
बच्चों को स्कूल छोड़ते हुए चेहरे पर दिखा दुख
सोशल मीडिया पर Ladbaby Mum नाम से माँ रोक्सैन होयले ने बच्चे को छोड़ने के बाद स्कूल के बाहर जो किया वह उनके पति ने कैमरे में कैद कर लिया. इस वीडियो में सबसे पहले दिखता है कि रोक्सैन बच्चों को हाथ हिलाकर बाय कर रही है, उनके चेहरे पर दुख दिखाई दे रहा है और जैसे ही बच्चा नजर से दूर जाता है वह खुशी से सड़क पर ही जबरदस्त डांस करने लगती है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- वो बैक टू स्कूल वाली फीलिंग.
खुशी कंट्रोल नहीं कर पाई
महिला की हाई-एनर्जी और शानदार डांस मूव्स साबित करते हैं कि वह इस दिन का काफी समय से इंतजार कर रही थी. रोक्सैन हमेशा ही एनर्जेटिक डांस करती हैं और बच्चों को स्कूल भेजते हुए भी वह खुशी कंट्रोल नहीं कर पाईं और सड़क पर ही झूम उठीं.
'पक्का इनके बच्चे बड़े शैतान होंगे'
महिला का वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने इसपर ढेरों कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा- पक्का इनके बच्चे बड़े शैतान होंगे तभी थोड़ी देर की शांति के लिए ये महिला बहुत खुश है. वही किसी अन्य ने लिखा- ये बिल्कुल सच है, मैं भी बच्चों के स्कूल खुलने पर इतनी ही खुश होती हूं. क्योंकि जब तक घर पर रहते हैं शैतानियां करते हैं. कुछ माता-पिता ने स्वीकार किया कि उन्होंने रोक्सैन जैसी खुशी सोशल मीडिया पर साझा नहीं की लेकिन सच में बच्चों के स्कूल खुलने पर सुकून मिलता है.