scorecardresearch
 

1 दिन Video Game खेलने के लिए मां ने रखी ऐसी शर्त, हर दिन इतना किलोमीटर दौड़ता है बेटा!

Video game addiction: बेटे की डिमांड पर मां ने गजब शर्त रखी है. बेटा भी हर दिन दौड़ता है. इसके बदले उसे एक दिन वीडियो गेम खेलने के लिए मिलता है. मां ने बाकायदा वीडियो भी पोस्‍ट किया है, जो वायरल है.

Advertisement
X
1 दिन वीडियो गेम के बदले हर दिन 12,000 स्‍टेपस दौड़ता है बेटा (TikTok)
1 दिन वीडियो गेम के बदले हर दिन 12,000 स्‍टेपस दौड़ता है बेटा (TikTok)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मां ने बेटे का रनिंग करते हुए वीडियो किया पोस्‍ट
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
  • कई लोगों ने किया ट्रोल तो समर्थन में भी उतरे लोग

Video game addiction: बेटे को वीडियो गेम (Video Game) खेलना खू‍ब पसंद है, लेकिन मां ने बेटे के वीडियो गेम खेलने के लिए एक शर्त रख दी है. बेटा इस अनोखी शर्त का पालन भी करता है. शर्त ये है कि बेटे को 12,000 स्‍टेप (करीब 9 किलोमीटर) हर दिन दौड़ना पड़ेगा. इसके बदले उसे वीकेंड में एक दिन के लिए वीडियो गेम खेलने का मौका मिलता है. मां ने अपने बेटे का दौड़ते हुए वीडियो टिकटॉक पर पोस्‍ट किया है. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें उसने इस शर्त के बारे में भी बताया है. 

'द सन' की एक रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने वीडियो के साथ कैप्‍शन लिखा है, '12 हजार स्‍टेप्‍स हर दिन ताकि वीकेंड में वीडियो गेम खेलने का मौका मिले.' हालांकि महिला के इस वीडियो पर उनकी आलोचना भी हो रही है. उन्‍हें ट्रोल भी किया जा रहा है. एक शख्‍स ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'ठीक है, आप उसके साथ पार्क में घूमने भी जा सकती है, लेकिन ये सही नहीं.'

इस पर मां ने तपाक से जवाब देते हुए कहा, 'मैं उसे (बेटे को) ट्रेडमिल पर दौड़ने के लिए दबाव नहीं डालती हूं, लेकिन हां, अगर वीडियो गेम खेलना है तो फिर उसे एक्टिव रहना पड़ेगा'. जो लोग महिला को ट्रोल कर रहे थे, उनको जबाव देते हुए महिला ने ये भी लिखा कि वे शांत रहें.

Advertisement

वहीं कई यूजर्स उनकी तारीफ भी कर रहे हैं, उनका कहना है कि ये बच्‍चों को एक्टिव रखने का बेहतरीन तरीका है. एक व्‍यक्ति ने लिखा, आपको पता नहीं है कि कितने बच्‍चे वीडियो गेम खेलने की वजह से अस्‍वस्‍थ्‍य हैं. अभिभावक को प्रणाम. वहीं कुछ लोगों ने ये भी लिखा कि कई मां-बाप अपने बच्‍चों को टीवी और वीडियो गेम खेलने के लिए रोकते टोकते नहीं हैं.ज्‍यादातर यूजर्स ने इस महिला मां की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए टिकटॉक पर नजर आए. 

 

Advertisement
Advertisement