सोशल मीडिया पर दो भाइयों की शारीरिक ताकत की खूब चर्चा हो रही है. दोनों भाइयों का एक ही लक्ष्य है कि कैसे दुनिया का सबसे मजबूत पुरुष (World's Strongest Man) बना जाए. इसके लिए दोनों ही एक-दूसरे को लगातार सपोर्ट कर रहे हैं. एक-दूसरे को मोटिवेट करना ही इन दोनों की रिश्ते की सबसे खूबसूरत बात है. जब ये दोनों एक साथ किसी कॉम्पीटिशन में जाते हैं तो फिर इनका जलवा देखने लायक होता है.
अपनी ताकत का लोहा मनवा चुके इन भाइयों के नाम हैं ल्यूक स्टॉलटमैन (Luke Stoltman) और टॉम स्टॉलटमैन (Tom Stoltman). 28 साल के टॉम की बात की जाए तो वह पिछले दो साल से लगातार दुनिया के सबसे मजबूत पुरुष (World's Strongest Man) का खिताब जीत रहे हैं. वहीं 38 साल के ल्यूक भी ग्लोबल टाइटल जीतने की कोशिश में लगे हुए हैं. ल्यूक 5 बार स्कॉटलैंड स्ट्रॉन्गेस्ट मैन और 2021 में यूरोप स्ट्रॉन्गेस्ट मैन का खिताब जीत चुके हैं.
सोशल मीडिया पर भी ये दोनों भाई अपनी ताकत की वजह से बेहद पॉपुलर हैं. इनके कई वीडियो वायरल हुए हैं. कुछ वीडियोज में यह भारी भरकम वजन उठाते हुए दिख रहे हैं. वहीं ल्यूक एक वीडियो में भारी भरकम वजन का गोला ऐसे उठा रहे हैं, जैसे वह बहुत हल्की चीज हो.
'डेलीस्टार' की रिपोर्ट के मुताबिक- इन दोनों ही भाइयों ने हाल में रग्बी टीम Harlequins की तरफ से भी हिस्सा लिया था. जिसके बाद वह काफी चर्चा में आए थे. ल्यूक ने कहा- हम दोनों एक साथ ट्रेनिंग करते हैं और एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा भी करते हैं. भाई होने के नाते एक-दूसरे से बेपनहां मोहब्बत करते हैं. जब हम किसी कंपटीशन में एक साथ जाते हैं तो एक 'मिनी टीम' होते हैं, साथ होने से एक दूसरे को पॉजिटिव एनर्जी भी देते हैं.
ल्यूक ने कहा कि मुझे इस बात का पूरा सपोर्ट मिलता है कि मेरा भाई दुनिया का 'सबसे मजबूत पुरुष' है. दोनों भाइयों ने 2023 साल के लिए अपने लक्ष्य भी निर्धारित कर लिए हैं. दोनों ही भाई मार्च में अमेरिका के ओहियो में होने वाले Arnold Schwarzenegger Classic इवेंट को हल हाल में जीतना चाहते हैं. ल्यूक की प्लानिंग है कि वह 230 किलोग्राम का वजन उठा पाएं. अगर वह ऐसा कर पाते हैं तो यह नया वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा. फिलहाल दोनों भाई आने वाले इवेंट्स के लिए जिम भी जमकर पसीना बहा रहे हैं.