बार-बार प्लास्टिक सर्जरी कराने की वजह से चर्चा में रहने वाली मॉडल और सिंगर सेरेना स्मिथ फिर चर्चा में हैं. 23 साल की मॉडल का कहना है कि लड़के एकटक उन्हें देखें, इसलिए वह 50 लाख रुपए की प्लास्टिक सर्जरी करवाने जा रही हैं. सेरेना इस समय कनाडा के टोरंटो शहर में रह रही हैं. वह अपनी नई एलबम पर भी काम कर रही हैं.
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, मॉडल प्लास्टिक सर्जरी करवाने की आदी हैं. अब वह ब्राजीलियन बट लिफ्ट (Brazilian Butt Lift) नाम की सर्जरी करवाने जा रही हैं.
उन्होंने 18 साल की उम्र में पहली बार अपने ब्रेस्ट की सर्जरी करवाई थी. उसके बाद से तो उन्होंने अपने चेहरे पर कई फिलर्स (Fillers) और बोटोक्स (Botox ) लगवाए हैं. कुछ हफ्तों में वह ब्राजीलियन बट लिफ्ट करवाने जा रही हैं. इस कॉस्मेटिक सर्जरी में £50,000 (करीब 50 लाख रुपए) खर्च होने का अनुमान है.
उन्होंने कहा, 'मुझे अच्छा लगता है कि कोई मुझे देखे, लोग मुझ पर रिएक्ट करें, मैं अपनी लाइफ बहुत सीरियसली नहीं लेती हूं. मुझे लोगों को उकसाना पसंद है, ये मुझे खुशी देता है.'
हालांकि, वह अपने इन अजीबोगरीब बयानों के लिए सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल भी हो चुकी हैं. लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्हें जो अच्छा लगता है, उन चीजों को वह करती रहेंगी.