scorecardresearch
 

20 हजार लोगों के सामने गर्लफ्रेंड ने किया Reject, मैच हारने के बाद रेसलर ने किया था प्रपोज

Amateur MMA फाइटर Lukasz Bukovac ने हाल ही में एक खिलाड़ी के साथ  मैच में 0-2 से हारने के बाद हजारों लोगों को सामने गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया. यहां तो मानो उन्हें और बुरी हार मिली. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
फोटो- X@happypunch
फोटो- X@happypunch

Amateur MMA फाइटर Lukasz Bukovac ने हाल ही में एक खिलाड़ी के साथ  मैच में 0-2 से हार का सामना किया. Lukasz के लिए ये दिन इतना ही बुरा नहीं था बल्कि आगे तो कुछ और भी होना बाकी था. दरअसल, इस हार के बाद उसने स्टेडियम में मौजूद लगभग 20 हजार लोगों के सामने घुटनों पर बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया. इसपर गर्लफ्रेंड का जवाब बुरी दिल छलनी कर देने वाला थी.

दरअसल, फाइट हारने के बाद Lukasz ने रिंग के अंदर ही अपनी प्रेमिका को प्रपोज करने का फैसला किया. वह हाथ में अंगूठी लेकर घुटनों पर बैठ जाता है और लड़की के आगे शादी के प्रस्ताव रखता है. हालांकि, अगर वह जीत भी जाता, तो लड़की के हां करने की गारंटी तो नहीं थी, लेकिन मैच हारने के बाद पीछे बैठे 20,000 लोगों के सामने मोहब्बत में हार अधिक दर्दनाक है. 

लड़की ने हजारों लोगों के सामने जवाब दिया , 'तुम एक बार रिश्ते में बेवफाई कर चुके हो तो मैं रिश्ते को एक और मौका नहीं दे सकती. मेरी ओर से इस शादी के लिए न है'. रेसलर इस बात पर दुखी होकर जमीन पर बैठ जाता है. इससे भी बुरी बात है कि इस सबका पूरा वीडियो शूट किया गया था और ये वीडियो अब दुनिया भर में वायरल हो रहा है.

Advertisement

वीडियो में दिखता है कि दोनों के बीच कुछ और भी बात हो रही है. इतने  में लड़की की न से चिढ़ा Lukasz का एक फैन गिलास भर पानी लाकर लड़की के ऊपर फेंक देता. हालांकि लड़की न कर चुकी है और उसे किसी फैन की हरकत से कोई फर्क नहीं पड़ता.

वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने इसपर ढेरों कमेंट किए.कई लोगों ने रेसलर के साथ सहानुभूति दिखाई. एक यूजर ने लिखा- एक हार के बाद दूसरी हार दुखद है. एक अन्य ने लिखा- अगर सचमुच इसने धोखा दिया था तो लड़की ने बिलकुल सही किया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement