scorecardresearch
 

इस सुपरमॉडल की सुंदरता का राज- रेत से चेहरा साफ करना

जब वह समुद्र के आसपास नहीं होती हैं तो वह अपने शरीर के टॉक्सिन्स को निकालने के लिए बेकिंग सोडा और समुद्री नमक युक्त पानी से नहाती हैं.

Advertisement
X
मिरांडा केर
मिरांडा केर

ऑस्ट्रेलिया की सुपरमॉडल मिरांडा केर का कहना है कि जब वह समुद्र तट पर होती हैं तो अपने चेहरे को रेत से साफ करती हैं.

केर ने वेबसाइट 'वोग डॉट कॉम' को बताया, 'आस्ट्रेलियाई लोग साफ, स्वस्थ, फ्रेश स्किन और बिखरे बाल पसंद करते हैं. हम प्राकृतिक सुंदरता को अपनाते हैं और मुझे लगता है कि सक्रिय जीवनशैली और बाहर काम करने पर ऐसा करना उचित है.'

केर के मुताबिक, 'आस्ट्रेलिया में जब मैं अपने घर में होती हूं, तो समुद्र में तैराकी करने जाती हूं और नमकीन पानी से बाहर आने के बाद रेत से अपने चेहरे को रगड़कर साफ करती हूं.'

वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के अनुसार, जब वह समुद्र के आसपास नहीं होती हैं तो वह अपने शरीर के टॉक्सिन्स को निकालने के लिए बेकिंग सोडा और समुद्री नमक युक्त पानी से नहाती हैं, उनका मानना है कि इससे उनकी त्वचा की देखभाल होने के साथ ही हवाई सफर की थकान भी मिट जाती है.

Advertisement
Advertisement