scorecardresearch
 

लाइव TV पर सूर्य ग्रहण देख रहे थे लोग, तभी चल गया अश्लील वीडियो

बीते मंगलवार को जब लोग उत्तरी अमेरिका और मैक्सिको में पूर्ण सर्यग्रहण देखने के लिए टीवी पर नजरें गड़ाए थे तभी कुछ ऐसा हुआ कि लोग हैरान रह गए. चैनल ने कुछ आपत्तिजनक चीज प्रकाशित कर दी थी.

Advertisement
X
फोटो- rsgmedia screengrab
फोटो- rsgmedia screengrab

पूर्ण सूर्य ग्रहण के कारण सोमवार को उत्तरी अमेरिका और मैक्सिको में थोड़ी देर के लिए अंधेरा छा गया था. दुनियाभर के मीडिया चैनल्स ने भी इस खगोलीय घटना का फुल कवरेज किया. लेकिन इसी दौरान मैक्सिकन समाचार आउटलेट 
आरसीजी मीडिया ने जो गलती की उसे बड़ा ब्लंडर कहा जा सकता है.

दरअसल, जब लोग सूर्यग्रहण देखने के लिए टीवी पर नजरें गड़ाए बैठे थे तभी चैनल ने अचानक एक आदमी का प्राइवेट पार्ट प्रकाशित कर दिया. पहले तो समझ नहीं आया कि ये सब किसने और क्यों किया लेकिन कवरेज का एक वीडियो वायरल होने के बाद समाचार आउटलेट को ऑनलाइन काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

आरसीजी मीडिया के 24/7 समाचार कार्यक्रम में तीन एंकर, आम दर्शकों की ओर से शेयर किए गए सूर्यग्रहण के कई फुटेज दिखा रहा था, तभी अचानक ये अभद्र वीडियो चल पड़ा. स्थानीय ला वैनगार्डिया अखबार के अनुसार, यह शरारत लैटिन अमेरिका में काफी बार होती है. क्लिप प्रसारित होने पर दो महिला एंकरों में से एक को टेंशन में घबराते हुए देखा सकता है, जबकि उनका पुरुष कलीग न्यूज बोलता जाता है.

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, पुरुष एंकर ने बताया कि क्लिप दर्शकों द्वारा शेयर की गई थीं. उन्होंने कहा कि कई बार लोगों के एक्सपीरिएंस को शेयर करना हमारे  लिए शर्मनाक स्थिति पैदा कर देता है.

Advertisement

इस बीच'रिवॉल्वर' नाम वाले एक ट्विटर यूजर ने इस घटना की जिम्मेदारी ली। रेवॉल्वर ने लिखा,'सॉल्टिलो के मेरे सभी लोगों को नमस्कार, जिन्हें टेलीविजन पर मेरा प्राइवेट पार्ट देखना पड़ा क्योंकि @rcg_media , आम लोगों की ओर से भेजे गए ग्रहण के वीडियो को ठीक से रिव्यू नहीं करता. उसने आगे लिखा, 'मैं उनसे प्यार करता हूं.' लोग इस वीडियो को लेकर चैनल को खूब भला बुरा सुना रहे है. लोग सीधे कह रहे हैं कि अगर से वीडियो किसी दर्शक ने भी भेजा है तो रिव्यू करने के चलते सारी गलती चैनल की है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement